सुल्तानपुर में दलित राजकुमार को पीट-पीटकर मार डाला, जिसने किया ये कांड उनके नाम जान लीजिए
UP News: सुल्तानपुर में दलित राजकुमार की हत्या का आरोप यादव समाज के युवकों पर लगा है. जानिए क्या हुआ यहां?
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां यादव समाज के युवकों पर दलित समाज से आने वाले शख्स की हत्या का आरोप लगा है. सुल्तानपुर के चांदा कोतवाली अंतर्गत ढाकापुर गांव में 22 वर्षीय राजकुमार की संदिग्ध मौत हो गई. मृतक दलित समाज से संबंध रखता था. मृतक के परिजनों ने गांव के ही यादव समाज के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका की बहन का दावा है कि उसने खुद वो खौफनाक दृश्य अपनी आंखों से देखा, जब आरोपी युवक उसके भाई का गला दबा रहे थे.
मृतक की बहन ने क्या बताया?
घटना को लेकर मृतका की बहन बबिता ने बताया, गांव के कुछ युवक रात में राजकुमार को बुलाकर अपने साथ ले गए. घर से कुछ दूरी पर स्थित एक बाग में उनके बीच झगड़े की जानकारी मिली. बबिता का कहना है कि लड़ाई की बात सुनकर वह फौरन मौके पर पहुंची, उस दौरान आरोपियों ने उसके भाई राजकुमार का गला दबा रखा था.
यह भी पढ़ें...
मिली जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने किसी तरह राजकुमार को आरोपियों से छुड़ाया और उसे पीपी कैमचा ब्लॉक स्थित सीएचसी अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पत्नी ये बोली-वीडियो में देखिए
आरोपियों से चल रहा है जमीनी विवाद
मृतक के भाई शिवकुमार के मुताबिक, आरोपियों के साथ उनके परिवार का पुराना भूमि विवाद चल रहा था. इस मामले में मृतक की मां ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक, गोदाम पर राशन का सामान उतारने को लेकर पूर्व में हुए विवाद के चलते आरोपियों ने राजकुमार को लात-घूंसों और जूतों से मारा, फिर गला दबाकर जमीन पर पटक दिया. इसके बाद उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस का एक्शन
इस पूरे मामले को लेकर (अपर पुलिस अधीक्षक) अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया, मृतक के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने रामचन्द्र, श्याम चन्द्र, लक्की और महावीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. गांव में पुलिस बल तैनात है. कार्रवाई की जा रही है,