UP Weather Update: यूपी के इन इलाकों में आज बारिश का अलर्ट, ठंड को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट
UP Weather Update:, यूपी में आज मेरठ, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, कानपुर, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. देखें पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में मौसम में तेजी से बदलाव के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. कई जिलों में सुबह और शाम की हल्की ठंड बनी हुई है, मगर दिन का ज्यादा तापमान अभी भी गर्मी का एहसास करा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी में मौसम के ये हालात बदलने वाले हैं. खासकर 22 अक्टूबर को उत्तराखंड और पहाड़ों में बारिश की वजह से यूपी में भी ठंड बढ़ सकती है. इसके अलावा यूपी के भी कुछ इलाकों में बारिश की संभालना है.
आज किन जिलों में हो सकती है बारिश?
हमारी सहयोगी वेबसाइट किसान तक ने लखनऊ के अमौसी के आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के हवाले से बताया है कि यूपी के पश्चिमी हिस्सों जैसे मेरठ, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, कानपुर, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. पूर्वी यूपी के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
दीपावली के बाद भारी आतिशबाजी के कारण कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर बढ़ा है. इसकी वजह सेसुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिल रही है. लखनऊ में आज सुबह हल्की धुंध के साथ दिन चढ़ने पर आसमान साफ रहने की उम्मीद है. राजधानी में अधिकतम तापमान 34℃ और न्यूनतम 23℃ दर्ज किया जा सकता है. प्रयागराज में 34.2℃ अधिकतम तापमान, गोरखपुर में 33.8℃ और बाकी जिलों में 30-33℃ तक तापमान रिकॉर्ड किया गया. पश्चिमी यूपी में पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में बारिश की संभावना है, जिसका असर धीरे-धीरे यूपी में भी ठंड बढ़ाने के रूप में दिख सकता है.
यह भी पढ़ें...
अक्टूबर के आखिर में हल्की ठंडक हो सकती है महसूस
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 23 से 27 अक्टूबर तक प्रदेश में किसी तरह की कोई बड़ी चेतावनी नहीं है और अधिकतर जिलों में मौसम साफ व शुष्क रहेगा. सुबह-शाम का मौसम सामान्य रहेगा, जबकि दोपहर में धूप से गर्मी बनी रह सकती है. सुल्तानपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, बाराबंकी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, गाजीपुर, भदोही जैसे जिलों में भी आने वाले कुछ दिनों में खास बारिश के आसार नहीं हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक अक्टूबर के आखिरी दौर में एक बार फिर मौसम में हल्की ठंडक और गिरावट दर्ज होगी.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: एनसीआर में स्मॉग... पूरे यूपी में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट