शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने खफा होकर जिनकी तस्वीर लहराई उन IAS सौम्या अग्रवाल की ये कहानी जान लीजिए
Who is Saumya Agarwal: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें संगम में स्नान करने से रोका गया. इस दौरान उन्होंने एक-एक पुलिसकर्मियों की फोटो दिखाकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इनमें से एक नाम प्रयागराज की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल का भी है. खबर में जानिए सौम्या अग्रवाल कौन हैं?
ADVERTISEMENT

Who is Saumya Agarwal: प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में औमी अमावस्या के दौरान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और पुलिस अधिकारियों के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली.शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें संगम में स्नान करने से रोका गया. इस दौरान उन्होंने एक-एक पुलिसकर्मियों की फोटो दिखाकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. वहीं मामला बढ़ता देख प्रयागराज की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने रविवार को बताया कि शंकराचार्य अपने रथ और लगभग 200 अनुयायियों के साथ संगम पहुंचे थे. उन्होंने सुबह 1 से 10 बजे के बीच जब संगम पर भारी भीड़ और कोहरा था. उस समय रथ के साथ प्रवेश करना सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक था.ऐसे में उन्हें पालकी से नीचे उतरकर पैदल जाने को कहा गया था जिसके बाद उनके अनुयायियों और पुलिस के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान अविमुक्तेश्वरानंद के अनुयायियों ने बैरिकेड्स को भी काफी नुकसान पहुंचाया.









