विधु प्रेमी है या पति? मेरठ में बिस्तर पर मरी मिली 35 साल की चित्रा फिर इसकी ये कहानी पता चली
Meerut Big Crime: यूपी के मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां चित्रा नाम की महिला की बॉडी मिली है. बॉडी पर बिस्तर पर पड़ी थी. जानिए ये पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

UP News (प्रतीकात्मक फोटो)
Meerut Big Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मेडिकल थाना क्षेत्र में किराए के मकान में 35 साल की महिल चित्रा का शव बिस्तर पर मिला है. बताया जा रहा है कि महिला अपने प्रेमी और कथित पति के साथ रह रही थी. उसके 2 बच्चे भी इसी घर में रहते थे. अब महिला की बॉडी संदिग्ध परिस्थितियों में बेड पर मिली है. बताया जा रहा है कि चित्रा के पहले पति मनोज की मौत हो चुकी है, जिसके बाद वह प्रेमी और कथित पति विधु के साथ रह रही थी.









