लेटेस्ट न्यूज़

अपर्णा यादव से तलाक लेने वाली पोस्ट वायरल, पति प्रतीक के इंस्टाग्राम पोस्ट में ये सब क्या लिखा गया!

यूपी तक

Aparna Yadav and Prateek Yadav divorce: सपा चीफ अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव की सोशल मीडिया पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया है. इस पोस्ट में पति अपर्णा यादव से तलाक की बात लिखी हुई है.

ADVERTISEMENT

Aparna Yadav and Prateek Yadav divorce, Aparna Yadav, Prateek Yadav, Aparna Yadav news, Prateek Yadav news, up news, प्रतीक यादव, अपर्णा यादव, अपर्णा यादव और प्रतीक यादव का तलाक, यूपी न्यूज
Aparna Yadav and Prateek Yadav divorce
social share

Aparna Yadav and Prateek Yadav divorce: सपा मुखिया अखिलेश यादव के भाई और भाजपा नेता अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल प्रतीक यादव का एक पोस्ट सामने आया है. प्रतीक यादव के इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा गया है कि वह अपनी पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेने जा रहे हैं. प्रतीक के इस पोस्ट के बाद बवाल मच गया है. इस पोस्ट में अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. दूसरी तरफ अपर्णा यादव के खेमे से कहा गया है कि प्रतीक का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है.

यह भी पढ़ें...