लेटेस्ट न्यूज़

फरवरी में थी 23 साल की ज्योति की शादी, एटा में उसे, उसके पिता गंगा सिंह, मां श्यामा और बहन रत्ना को घर में घुस काट डाला!

देवेश सिंह

Etah Murder Case: यूपी के एटा में एक ही परिवार के 4 लोगों का कत्ल किया गया है. घर में घुसकर चारों को मार डाला गया है. इस घटना से हड़कंप मच गया है.

ADVERTISEMENT

Etah Crime News, Etah Murder Case, Etah Murder Case News, Etah news, Etah crime news, Etah crime, up news, up crime, एटा, एटा न्यूज, एटा पुलिस, एटा वायरल न्यूज
Etah Crime News
social share

Etah Murder Case News: यूपी के एटा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई है. चारों को बड़ी ही बेरहमी से मारा गया है. ये पूरा मामला एटा के नगरा प्रेमी मोहल्ले से सामने आया है. यहां रहने वाले गंगा सिंह के परिवार के 4 सदस्यों पर अज्ञात ने हमला किया है. इस हमले में चारों की ही मौत हो गई. एक महिला गंभीर घायल थी, जिसका इलाज जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. मगर वह भी नहीं बच पाई. चारों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है.

यह भी पढ़ें...