पुलिस स्मृति दिवस: इंस्पेक्टर सुनील कुमार, दुर्गेश सिंह, सौरभ की शहादत को सलाम! जानिए इनकी बहादुरी की कहानी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. सीएम योगी ने रिजर्व पुलिस लाइंस स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और पुलिस बल की कर्तव्यपरायणता की तारीफ की.
ADVERTISEMENT

UP Police Smriti Diwas 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. सीएम योगी ने रिजर्व पुलिस लाइंस स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और पुलिस बल की कर्तव्यपरायणता की तारीफ की. उन्होंने शहीदों के परिवार को लगातार सरकारी सहयोग मिलते रहने का वादा भी किया. आपको बता दें कि 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 के बीच उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों व अर्धसैनिक बलों के 186 जवान शहीद हुए हैं. इनमें यूपी के भी 3 पुलिसकर्मी शमिल हैं.









