लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा अथॉरिटी के CEO एम लोकेश हटाए गए, इंजीनियर युवराज के नाले में डूबकर मरने के बाद बड़ा एक्शन

अरविंद ओझा

Noida Authority CEO Lokesh M: युवराज मेहता की जिस तरह से मौत हुई है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है. इस केस ने सिस्टम की खामियों और लापरवाही को भी उजागर किया है. अब इसी को लेकर सीएम योगी ने नोएडा अथॉरिटी के CEO एम. लोकेश के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है.

ADVERTISEMENT

noida authority ceo, noida authority ceo lokesh m, Greater Noida News, Yuvraj Mehta death, engineer death, Greater Noida accident, SDRF negligence, UP Police, under-construction mall accident
UP News
social share

Noida Authority CEO Lokesh M: नोएडा में 27 साल के इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है. बता दें कि योगी सरकार ने नोएडा अथॉरिटी के CEO एम. लोकेश को हटा दिया गया है. इसी के साथ योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए 3 सदस्य SIT टीम का भी गठन कर दिया है. जिन 3 अधिकारियों को एसआईटी टीम में शामिल किया गया है, उनमें ADG जोन मेरठ, मंडलायुक्त मेरठ और चीफ इंजीनियर PWD हैं. SIT टीम का नेतृत्व ADG जोन मेरठ करेंगे.

यह भी पढ़ें...