लेटेस्ट न्यूज़

जिस भांजे के लिए पति का घर छोड़ भागी, अब उसी ने दिया झटका, गाजियाबाद की बहू और 2 बच्चों की मां पूजा मिश्रा की अजीब कहानी

अरविंद मोहन मिश्रा

UP News: सीतापुर से आया पूजा मिश्रा का मामला चर्चाओं में बना हुआ है. इस कहानी में गाजियाबाद, बरेली और सीतापुर, यूपी के 3 जिले शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

Sitapur, Sitapur news, Sitapur police, Sitapur pooja mishra, up news, सीतापुर, सीतापुर न्यूज, सीतापुर पूजा मिश्रा, यूपी न्यूज
up news
social share
google news

UP News: दिल्ली की रहने वाली पूजा मिश्रा का मामला इस समय चर्चाओं में बना हुआ है. 2 बच्चों की मां पूजा मिश्रा अपने भांजे को ही दिल दे बैठी. भांजे के प्यार में पूजा अपने पति से भी अलग हो गई और पति को छोड़ प्रेमी भांजे के साथ रहने लगी. पूजा को लगा कि भांजा उसे पति से भी अधिक प्यार देगा और वह उसके साथ खुश रहेगी. मगर अब उसी भांजे ने पूजा का दिल तोड़ दिया.

पूजा मिश्रा की कहानी

पूजा मिश्रा की शादी गाजियाबाद के रहने वाले ललित मिश्रा से हुई थी. शादी के बाद 2 बच्चे हुए और सब कुछ सही चल रहा था. ललित का कारोबार बड़ा था. ऐसे में ललित ने अपने भांजे आलोक मिश्रा को गाजियाबाद बुला लिया, जिससे आलोक कारोबार में उसकी मदद कर सके. मगर ललित को ये नहीं पता था कि जिस भाजे आलोक को वह अपने घर बुला रहा है, उसी की वजह से उसकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.

घर में रहने के दौरान पूजा और भाजे आलोक के बीच प्रेम-संबंध बन गए. इस बात की जानकारी जैसे ही ललित को पता चली, ललित ने भाजे आलोक को घर से भगा दिया. मगर पूजा आलोक को अपना दिल दे चुकी थी. आलोक के प्यार में डूबी पूजा ने पति को छोड़ दिया और आलोक के साथ रहने बरेली आ गई. आलोक के लिए पूजा ने अपने दोनों बच्चों को भी छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें...

बरेली में आलोक ऑटो चलाने लगा

बता दें कि बरेली में आलोक ऑटो चलाने लगा और वह अपना और पूजा का पेट पालने लगा. बरेली में दोनों 7 महीने तक साथ रहे. मगर फिर दोनों के बीच विवाद रहने लगा. अनबन की वजह से दोनों परेशान रहने लगे. इसी बीच आलोक पूजा से अलग हो गया और उसे छोड़ सीतापुर स्थित अपने गांव मढ़िया में आ गया.

जैसे ही पूजा को पता चला कि आलोक उससे अलग होना चाहता है, वह भी सीतापुर स्थित उसके गांव आ गई. पूजा ने विवाद के हल के लिए पिसावा थाना क्षेत्र की कुतुब नगर पुलिस चौकी का रुख किया. इस दौरान पुलिस ने आलोक को भी बुलाया. मगर पुलिस के सामने आलोक ने साफ कह दिया कि वह पूजा के साथ अपना रिश्ता खत्म कर देगा और वह इस रिश्ते को जारी नहीं रखेगा. इस दौरान पूजा ने थाने में ही ब्लेड से अपनी कलाई काट ली.

बता दें कि पुलिस पूजा को लेकर फौरन अस्पताल पहुंची और उसे भर्ती करवाया. फिलहाल पूजा खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूजा मिश्रा का ये मामला फिलहाल चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp