कानपुर की गुरमीत कौर ने परिवार के खिलाफ जाकर की थी निखिल से शादी, 1.5 साल में ही जो हुआ, सन्न रह जाएंगे
UP News: कानपुर की गुरमीत कौर ने सोशल मीडिया पर एक रील लाइक की. इसके बाद उसकी जिंदगी में निखिल नाम का युवक आ गया. अब युवती इस दुनिया में नहीं रही. क्या हुआ उसके साथ?
ADVERTISEMENT

UP News: कानपुर के गोविंद नगर के रहने वाले महेंद्र सिंह की बेटी गुरमीत कौर की जिंदगी डेढ़ साल के अंदर ही ऐसी बर्बाद हुई कि फिर वापस पटरी पर नहीं लौटी. दरअसल गुरमीत कौर ने डेढ़ साल पहले मोहल्ले के एक युवक निखिल अरोरा की एक रील सोशल मीडिया पर लाइक की. इसके बाद निखिल और गुरमीत के बीच बात-चीत हुई और दोनों ही दोस्ती हो गई. कुछ ही दिनों के अंदर दोनों करीब आ गए और दोनों में प्यार हो गया.
गुरमीत कौर का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. वह निखिल के साथ उसकी शादी नहीं चाहता था. मगर गुरमीत अपना दिल निखिल को दे चुकी थी. वह पीछे हटने को तैयार नहीं थी. ऐसे में गुरमीत ने परिवार के खिलाफ जाकर निखिल से शादी कर ली. शादी के कुछ समय बाद उसका बेटा भी हो गया. गुरमीत को लगा कि उसका फैसला सही था और उसने सही जीवन साथी का चुनाव किया. मगर इसके बाद से ही उसकी जिंदगी बर्बाद होना शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें: लड़की ने जिस लड़के के प्राइवेट पार्ट का किया बुरा हाल उसकी मां ने बताया पूरा हाल
यह भी पढ़ें...
आगे गुरमीत कौर के साथ क्या हुआ?
दरअसल अब गुरमीत इस दुनिया में नहीं रही. उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. गुरमीत ने निखिल के साथ कोर्ट मैरिज की थी. परिवार वालों को भी इसकी जानकारी नहीं दी, क्योंकि वह इसके खिलाफ थे. कोर्ट से सीधा वह निखिल के परिवार की बहू बनकर उसके घर चली गई.
गुरमीत कौर के पिता महेंद्र सिंह के मुताबिक, निखिल सही लड़का नहीं था. उसका करेक्टर भी सही नहीं था. उन्होंने बेटी को काफी समझाया. मगर वह नहीं मानी. शादी के 1 साल बाद ही बेटी के बेटा हो गया. मगर इसके बाद से ही निखिल ने बेटी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. वह उसे प्रताड़ित करने लगा और परेशान करने लगा. ऐसे में बेटी वापस अपने घर अपना बच्चा लेकर आ गई.
बेटी ने निखिल को फोन करके गुहार भी लगाई मगर…
गुरमीत के पिता का कहना है पिछले 6 महीने से पुलिस में कई बार निखिल की शिकायत की. समझौता भी हुआ. मगर निखिल बेटी को अपने साथ लेकर नहीं गया. आखिर में वह इस बात को राजी हुआ कि वह बच्चे का खर्चा देगा.
ये भी पढ़ें: लिव इन पार्टनर के मरने के बाद जेठ से चलाया चक्कर, फिर सास को निपटा डाला, झांसी की पूजा की कहानी जान चौंक जाएंगे
गुरमीत के पिता का कहना है कि रविवार के दिन बेटी ने निखिल को फोन किया. उससे कहा कि वह उसे अपने साथ ले जाए. बेटी ने कहा कि उसने दोस्ती की है और फिर शादी की है. वह उसे ऐसे नहीं छोड़ सकता. बेटी ने कहा कि उसकी बदनामी हो रही है. मगर निखिल ने उससे साफ कह दिया कि वह उसे नहीं ले जाएगा. उसने ये भी कह दिया कि ये शादी अब खत्म हो गई है. पिता के मुताबिक, ये सुन बेटी का दिल टूट गया और उसने घर में ही अपनी जिंदगी खत्म कर ली. पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर बेटी ने उनकी बात सुन ली होती तो आज बेटी जिंदा होती और उसकी जिंदगी में खुशियां ही खुशियां होतीं. परिवार को भी इस दर्द से नहीं गुजरना पड़ता.
निखिल और उसकी मां के खिलाफ हुआ केस दर्ज
बता दें कि पीड़ित पिता महेंद्र सिंह ने अब कानपुर के गोविंद नगर थाने में निखिल और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. गोविंद नगर थाने के इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है.