डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से कानपुर के लेदर उद्योग में हड़कंप, कारोबारियों ने बताया कैसे पड़ेगा बड़ा असर?
UP News: अमेरिका की तरफ से भारत पर कल टैरिफ का ऐलान कर दिया गया था. अब भारत को 7 दिनों की राहत भी मिल गई है. मगर कानपुर के लेदर उद्योग में अमेरिकी टैरिफ से काफी हलचल मच गई है.
ADVERTISEMENT

Kanpur News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल ऐला किया था कि वह भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे. फिलहाल अमेरिका ने ये टैरिफ 7 दिनों के लिए टाल दिया है. मगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान के बाद कारोबार जगत में हड़कंप मचा हुआ है.
कानपुर के लेदर उद्योग में भी इस समय काफी हलचल है. 7 दिनों की राहत मिलने के बाद भी कारोबारियों में डर है कि 7 दिन बाद अमेरिका की तरफ से टैरिफ का प्रतिशत बढ़ नहीं जाए. फिलहाल कानपुर लेदर फैक्ट्री मालिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान से काफी निराश हैं. उनका कहना है कि अमेरिका से इस एकतरफा फैसले से सिर्फ अमेरिका का ही लाफ होगा और उन्हें नुकसान होगा.
400 से अधिक हैं लेदर की फैक्टियां
कानपुर में बड़े स्तर पर चमड़ा उद्योग है. माना जाता है कि यहां 400 से अधिक लेदर फैक्ट्रियां हैं. फैक्ट्री कारोबारियों का कहना है कि टैरिफ के ऐलान के बाद से लेदर कारोबार पर बड़ा असर पड़ेगा. हमारे माल की वहां बिक्री कम होगी. कारोबारियों का कहना है कि अगर वहां कम बिक्री होगी तो हम कम माल बनाएंगे. ऐसे में कम मजदूर रखेंगे. ऐसे में हमारा भी और मजदूरों का भी नुकसान होगा.
यह भी पढ़ें...
सरकार को झुकना नहीं चाहिए
कानपुर के लेदर वॉल्यूम के मालिक का कहना है कि भारत सरकार को इस मामले में झुकना नहीं चाहिए. सरकार को भी अमेरिका के खिलाफ कदम उठाने चाहिए. जिस तरह चीन ने अमेरिका के खिलाफ कदम उठाकर संदेश दिया है, वैसे ही कदम भारत को भी उठाने चाहिए.
कानपुर में शादाब लीटर फिनिशिंग केंद्रीय के मालिक और टेनरी एसोसिएशन के नेता जीशान खान का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ से देश का नुकसान होगा. अमेरिका टैरिफ बढ़ा भी सकता है. सरकार को चीन जैसे कदम उठाने चाहिए. चीन ने भी अमेरिका पर बराबर टैरिफ लगा दिया था.
उनका कहना है कि भारत के लोग सिर्फ देश में बना सामान यूज करें और अमेरिकी समान का बहिष्कार कर दें, तो इससे निपटा जा सकता है. फिलहाल अमेरिकी टैरिफ की आहट से कानपुर के लेदर उद्योग में हड़कंप मचा हुआ है.