कानपुर पुलिस कमिश्नरनेट के 161 पुलिसवाले कई बार खोजने से भी नहीं मिल रहे, कई तो 6 महीने से गायब! गजब का है ये केस

सिमर चावला

UP News: यूपी के 161 पुलिसकर्मी गायब हैं. ये सभी कानपुर पुलिस कमिश्नरनेट के हैं. आखिर कहां गए ये सभी?

ADVERTISEMENT

Kanpur, Kanpur news, Kanpur police, up police, police, up news, कानपुर, कानपुर न्यूज, कानपुर पुलिस, यूपी पुलिस, पुलिस, यूपी न्यूज, यूपी पुलिस न्यूज, यूपी वायरल न्यूज
Kanpur news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार चर्चाओं में रहती है. मगर इस बार यूपी पुलिस अलग तरह से सुर्खियों में हैं. दरअसल यूपी पुलिस के 161 जवान गायब हो गए हैं.

दरअसल कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात कुल 161 पुलिसकर्मी पिछले काफी समय से ड्यूटी पर नहीं लौटे हैं. इनमें से कुछ कुछ ही दिनों से नदारद हैं, जबकि कई पिछले तीन से छह महीनों से गायब हैं और अनुपस्थित चल रहे हैं.

विभाग ने इन्हें खोजने के लिए बार-बार नोटिस जारी किए, लेकिन कोई भी जवाब नहीं आया. सभी पुलिसकर्मी अवकाश लेकर अपने गृह जिले गए थे, मगर तय समय सीमा के भीतर वापस नहीं लौटे.

यह भी पढ़ें...

आखिर कहां गए ये 161 पुलिसकर्मी?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन गुमशुदा पुलिसकर्मियों में कमिश्नरेट के चारों जोन, पुलिस लाइन, कार्यालय और यातायात शाखा के कर्मचारी शामिल हैं. 

लंबे समय तक गैरहाजिर रहने और बार-बार पत्र भेजने के बाद भी कोई जबाव न देने पर इन्हें 'डिसलोकेट' श्रेणी में डाल दिया गया है. 
विभाग ने इनके गृह जनपदों में 2-2 बार लेटर भेजा, मगर दूसरी तरफ से कोई जबान नहीं आया और ना ही ये पुलिसकर्मी ड्यूटी पर वापस लौटे. इसके बाद कानपुर पुलिस विभाग ने इनकी पूरी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी है.

पुलिस का क्या कहना है?

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) एस.एम. कासिम आबिदी ने बताया, जो पुलिसकर्मी बिना बताए लंबे समय तक अनुपस्थित रहते हैं, उनके खिलाफ विभागीय नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाती है. 

उन्होंने आगे बताया, विभाग द्वारा इन्हें खोजने की कोशिश की गई. अभी भी प्रयास कर रहे हैं. अब जल्द ही इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा.

सूत्रों का यह भी कहना है कि पुलिस विभाग में छुट्टी लेना आसान नहीं होता. ऐसे में कई बार पारिवारिक या व्यक्तिगत कारणों से कर्मचारी तय समय पर ड्यूटी पर हाज़िर नहीं हो पाते. इस स्थिति को देखते हुए विभाग अब सख्ती बरतने की तैयारी कर रहा है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

    follow whatsapp