नोएडा की चिपियाना चौकी में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, भाई बोला- पुलिसवालों ने मारकर लटकाया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिसरख थाना क्षेत्र की चिपियाना पुलिस चौकी में तैनात पुलिसवालों पर गंभीर आरोप सामने आए हैं. इस चौकी में गुरुवार को एक योगेश कुमार नाम के युवक की संदिग्ध मौत हो गई. युवक पुलिस की हिरासत में था.
ADVERTISEMENT

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिसरख थाना क्षेत्र की चिपियाना पुलिस चौकी में तैनात पुलिसवालों पर गंभीर आरोप सामने आए हैं. इस चौकी में गुरुवार को एक योगेश कुमार नाम के युवक की संदिग्ध मौत हो गई. युवक पुलिस की हिरासत में था. पुलिस का दावा है कि युवक ने चौकी में फांसी लगा ली, जबकि युवक का भी रो-रोकर कह रहा है कि 53 हजार की रिश्ववत लेकर भी पुलिसवालों ने उसके भाई को मारकर लटका दिया. इन आरोपों के बाद चिपियाना चौकी के पास बवाल मचा हुआ है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने बताया है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से पूरी चिपियाना चौकी को निलंबित कर दिया गया है.









