CBSE Result 2024 Toppers: 12वीं में 98% लाने वाले सौभाग्य की मार्कशीट और नंबर देख चौंक जाएंगे
CBSE Board 12th Result Saubhagya Varshney Marksheet: लखनऊ के रहने वाले सौभाग्य वार्ष्णेय नामक छात्र ने CBSE बोर्ड परीक्षा में 98% अंक हासिल कर अपने परिवार और जिले का नाम रौशन किया है. इस बीच यूपी Tak ने सौभाग्य से खास बातचीत की. खबर में आगे जानिए सौभाग्य ने हमें क्या-क्या बताया?
ADVERTISEMENT

Saubhagya Varshney
CBSE Board 12th Result Saubhagya Varshney Marksheet and Sucess Story:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को इंतजार की घड़ी खत्म करते हुए 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए. इस बार परिणामों में उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया. वहीं, पिछले साल के मुकाबले 90 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में आंशिक रूप से वृद्धि हुई है. आपको बता दें कि मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले सौभाग्य वार्ष्णेय नामक छात्र ने CBSE बोर्ड परीक्षा में 98% अंक हासिल कर अपने परिवार और जिले का नाम रौशन किया है. इस बीच यूपी Tak ने सौभाग्य से खास बातचीत की. खबर में आगे जानिए सौभाग्य ने हमें क्या-क्या बताया?









