CBSE Result 2024 Toppers: Amity में 12वीं की सुरभि मित्तल की मार्कशीट देखिए, नंबर देख चौंक जाएंगे
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के परिणाम में त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास परसेंटेज के साथ टॉप पर है. वहीं बात करें उत्तर प्रदेश की तो नोएडा रीजन देशभर में 16वें स्थान पर है. नोएडा रिजन का पास प्रतिशत 80.27 प्रतिशत है. वहीं प्रयागराज 92.55 प्रतिशत के साथ 17वें स्थान पर है.
ADVERTISEMENT

CBSE Board 12th Result Noida topper Surbhi Mittal Marksheet and her sucess story: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के परिणाम में त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास परसेंटेज के साथ टॉप पर है. वहीं बात करें उत्तर प्रदेश की तो नोएडा रीजन देशभर में 16वें स्थान पर है. नोएडा रिजन का पास प्रतिशत 80.27 प्रतिशत है. वहीं प्रयागराज 92.55 प्रतिशत के साथ 17वें स्थान पर है. नोएडा रीजन की टॉपर सुरभि मित्तल हैं. सुरभि ने ह्यूमैनिटीज विषयों के साथ इतने नंबर पाए हैं कि जिन्हें देखकर आप चौंक जाएंगे.









