Nikki murder update: निक्की के आखिरी पलों को मोबाइल में कैद करने वाली उसकी बड़ी बचन कंचन का नया वीडियो आया सामने, क्या है इसमें?
UP News: ग्रेटर नोएडा का निक्की भाटी हत्याकांड लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. इस बीच निक्की की बड़ी बहन और उसकी जेठानी कंचन की वीडियो सामने आई है.
ADVERTISEMENT

UP News: निक्की भाटी हत्याकांड ने ग्रेटर नोएडा समेत पूरे देश को हिला कर रख दिया है. निक्की का पति विपिन भाटी, जेठ और सास-ससुर पुलिस गिरफ्त में हैं. आरोप है कि पति विपिन ने दहेज के लालच में निक्की को जला कर मार दिया. मामले को लेकर कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं और कई तरह के दावे भी किए जा रहे हैं.
इसी बीच निक्की की बड़ी बहन और उसकी जेठानी कंचन का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कंचन कहती हुई दिख रही है कि वह अब चुप नहीं रहेगी. कंचन कहती है कि जल्द ही वह सारी सच्चाई सबके सामने लाएगी. दरअसल निक्की और कंचन की शादी एक साथ ही हुई थी. निक्की की शादी जहां विपिन से हुई थी तो विपिन के बड़े भाई की शादी कंचन से हुई थी. अब कंचन मामले को लेकर सामने आई है.
अपनी बहन निक्की को लेकर ये बोली कंचन
दरअसल जब से निक्की केस सामने आया है, तभी से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर निक्की क्यों चुप रही? निक्की के परिजनों ने क्यों कोई कार्रवाई पहले नहीं की? आखिर क्यों निक्की ससुराल में पति और उसके परिजनों की इतनी प्रताड़ना सहती रही? वीडियो में निक्की की बहन और जेठानी कंचन इन्हीं सवालों का जवाब देती हुई नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें...
दरअसल कंचन ने अपनी आंखों से निक्की को जलते हुए देखा था. कंचन ने ही जल रही निक्की के वीडियो बनाए थे. ये वीडियो ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. अब जो वीडियो कंचन ने जारी की हैं, उसमें वह कह रही है, कई सारे सवाल हैं. मगर अभी वह उस स्थिति में नहीं है कि सारे सवालों का जवाब दे सके. कंचन ने आगे कहा, उसकी बहन के साथ क्या-क्या हुआ, उसे सब पता है. इस दौरान कंचन ये भी कहती है कि वह लोग सामाजिक रीति-रिवाजों की वजह से चुप थे. मगर अब सच सबके सामने आएगा.
इस वीडियो में निक्की ये भी कहती हुई नजर आ रही है कि निक्की सिर्फ अपने मासूम बेटे की वजह से चुप रही. बेटे की वजह से ही निक्की ने कई समझौते किए. निक्की को लगता था कि भविष्य में सब सही हो जाएगा. वह बेटे के भविष्य को लेकर सोचती थी.
'सोचती थी कि मां-पिता के विवाद में बेटा फंस जाएगा'
निक्की की बहन कंचन वीडियो में कहती हुई नजर आ रही है, निक्की को लगता था कि उसके और विपिन के विवाद में उसका बेटा फंस जाएगा. इस वजह से कई बार निक्की ने आंखें बंद कर ली. वह सोचती थी कि बेटा बड़ा हो जाएगा तो हालात खुद में सही हो जाएंगे. मगर उसे पता नहीं था कि इसका अंजाम इतना खौफनाक होगा.
11-12 फरवरी के दिन ही एक्शन लेना चाहिए था...
वीडियो में कंचन कहती है, समय रहते अगर एक्शन हो जाता तो आज ये दिन नहीं आता. अगर 11-12 फरवरी के दिन ही एक्शन ले लिया होता तो आज तस्वीर कुछ और होती. कंचन ने ये तो नहीं बताया कि 11-12 फरवरी के दिन क्या हुआ था? मगर उसने इशारों में ये साफ कर दिया है कि 11-12 फरवरी के दिन निक्की और विपिन के बीच कुछ ना कुछ विवाद अवश्य हुआ था.
वीडियो में कंचन ये भी कहती है कि निक्की समाज और परिवार के सम्मान को लेकर भी चुप रही. उसकी हमेशा कोशिश रही कि बात ज्यादा ना बिगड़े. वह सोचती रही कि घर नहीं टूटे. मगर उसी चुप्पी ने उसकी जान ले ली. वीडियो में कंचन इंसाफ की लड़ाई लड़ने की बात कह रही है. उसने कहा है वह और उसका परिवार पीछे नहीं हटेगा.