निक्की मर्डर केस अपडेट: आरोपी पति विपिन के समर्थन में पड़ोसी लेकर आ गए ये वीडियो, क्या दिख रहा है इसमें?
UP News: विपिन, उसका बड़ा भाई और निक्की के सास-सुसर पुलिस गिरफ्त में हैं. इसी बीच निक्की की ससुराल यानी विपिन के पड़ोसी और गांव वाले विपिन के परिवार के समर्थन में आ खड़े हुए हैं. अब एक वीडियो सामने आया है.
ADVERTISEMENT

UP News: ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की हत्याकांड ने पूरी यूपी को हिला कर रख दिया है. आरोप है कि निक्की के पति विपिन ने ही उसे जलाकर मार डाला. विपिन ने मासूम बेटे के सामने ही उसकी मां को जला दिया. अब इस घटना को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं.
निक्की के परिवार ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही विपिन और उसका परिवार दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता था. दरअसल निक्की और उसकी बहन की शादी साल 2016 में विपिन और उसके भाई के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही दोनों बहनों के साथ ससुराल में मारपीट की जाती थी. परिवार का ये भी कहना है कि शादी के समय उन्होंने फॉर्च्यूनर कार-बुलेट समेत 35 लाख रुपये दहेज में दिए थे. मगर अब विपिन 60 लाख रुपये और मर्सिडीज की मांग कर रहा था, जिसके विवाद में उसने निक्की को ही मार डाला.
पड़ोसियों ने इस वीडियो से पूरी कहानी पलटने की कोशिश की
फिलहाल विपिन, उसका बड़ा भाई और निक्की के सास-सुसर पुलिस गिरफ्त में हैं. चारों के खिलाफ निक्की की बहन ने केस दर्ज करवाया है. इसी बीच निक्की की ससुराल यानी विपिन के पड़ोसी और गांव वाले विपिन के परिवार के समर्थन में आ खड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें...
ग्रामीणों का कहना है कि दहेज का आरोप गलत है. रील, सोशल मीडिया और पार्लर चलाने को लेकर विपिन और निक्की के बीच विवाद होता था. इसी के साथ पड़ोसियों का ये भी दावा है कि जिस समय निक्की को आग लगी, उस समय विपिन घर पर नहीं था. इस दावे के समर्थन में एक वीडियो भी शेयर की जा रही है.
दावा है कि यह वीडियो उसी दिन का है, जब आग लगी थी. दावा किया जा रहा है कि जिस समय ये घटना हुई, उस समय घर में केवल निक्की और उसकी बहन कंचन ही मौजूद थी. परिवार के अन्य लोग बाहर थे. पड़ोसियों का कहना है कि उस समय विपिन भी दुकान पर था. जैसे ही शोर मचा विपिन अंदर भाग के देखा तो आग लगी हुई थी. फिलहाल ये कथित वीडियो साफ नहीं है. इसमें डेट और टाइम भी शो नहीं हो रहा है. मगर ये वीडियो विपिन के बचाव में शेयर की जा रही है.