लेटेस्ट न्यूज़

निक्की मर्डर केस: आरोपी पति विपिन के पड़ोसियों ने ये सब बता पूरी कहानी ही पलट दी, किया ये बड़ा दावा

अरुण त्यागी

UP News: ग्रेटर नोएडा में हुई निक्की की हत्या ने सभी को हिला कर रख दिया है. अब आरोपी पति विपिन के गांव वाले सामने आए हैं. उन्होंने अलग ही कहानी बताई है.

ADVERTISEMENT

Greater Noida Nikki Murder Case, Nikki Murder Case, Nikki Murder Case Update, Greater Noida Murder Case, Father In Law Arrested in Nikki Murder Case, UP Police Action on Nikki Murder Case, Greater Noida Police
Greater Noida Nikki Murder Case
social share
google news

UP News: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुए निक्की हत्याकांड का मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. आरोप है कि निक्की के पति ने ही दहेज प्रताड़ना में उसकी जान ले ली और उसे आग लगा दी. इसी बीच अब आरोपी पति विपिन के गांव वाले सामने आए हैं. उन्होंने मृतका निक्की और उसके परिजनों पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं.

गांव वालों का कहना है कि विपिन और उसके परिवार पर लगे सारे आरोप गलत हैं. दहेज जैसा कोई भी मामला नहीं है. गांव वालों ने बताया है कि विपिन और उसके परिवार के लोग निक्की और उसकी बहन से मना करते थे कि वह सोशल मीडिया और पार्लर ना चलाएं. इसी को लेकर विवाद रहता था. आपको बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी तक मृतका के पति निक्की, जेठ और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

विपिन ने मर्सिडीज की मांग की थी- ग्रामीण

UP Tak से बात करते हुए विपिन के गांव वालों ने बताया कि दहेज का मामला नहीं है.यह परिवार खुद में काफी सक्षम है. ग्रामीणों का कहना है कि आपस में पति-पत्नी की लड़ाई होती थी. इस दौरान गांव के लोगों ने ये भी कहा कि विपिन ने मर्सिडीज की मांग नहीं की थी. 
ग्रामीणों का दावा है कि एक वीडियो इस घटना का और है. वीडियो में दिख रहा है कि घर में आग की लपट दिख रही है और चीख-पुकार मच रही है. इस दौरान विपिन के परिजन घर के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. विपिन के पड़ोसियों का कहना है कि निक्की और उसके परिवार ने विपिन और उसके परिवार को जानबूझकर दहेज हत्या के आरोप में फंसाया है.

यह भी पढ़ें...

पड़ोसियों ने दावा किया है कि विपिन का परिवार काफी समृद्ध है, इसलिए उन्हें दहेज की कोई ज़रूरत नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि विपिन के मर्सिडीज कार मांगने की बात भी पूरी तरह से झूठी है. पड़ोसियों के अनुसार, निक्की और विपिन के बीच अक्सर इंस्टाग्राम और पार्लर को लेकर झगड़े होते थे. गांव की महिलाओं का कहना है कि निक्की और उसकी बहन को रील बनाने का काफी शौक था.

मार-पिटाई का वीडियो बताया पुराना

विपिन और निक्की के बीच हो रही मारपीट के वीडियो को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि ये वीडियो काफी पुराना है. निक्की ने पहले हमला किया था, इसके बाद दोनों में मारपीट हुई थी. विपिन के पड़ोसियों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

स्कॉर्पियो-बुलेट दी थी

बता दें कि निक्की के परिजनों का कहना है कि शादी में उन्होंने  स्कॉर्पियो-बुलेट समेत 35 लाख रुपये भी दिए थे. मगर शादी के बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया. मृतका निक्की के भाई का कहना है कि उसके पिता ने हाल ही में मर्सिडीज खरीदी थी, जिसपर विपिन की नजर थी. विपिन मर्सिडीज चाहता था. इसी के साथ वह 60 लाख रुपये और मांग रहा था.

आपको ये भी बता दें कि निक्की और उसकी बहन की शादी विपिन और उसके सगे भाई से हुई थी. फिलहाल निक्की की बहन ने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

    follow whatsapp