लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा में चौधरी परिवार के घर की फैंसी लाइट में रेंगता दिखा कोबरा, 36 घंटे तक डर में रहे घर के लोग

भूपेंद्र चौधरी

नोएडा के सेक्टर 51 में एक परिवार उस वक्त दहशत में आ गया जब उनके घर की एक फैंसी लाइट के अंदर एक खतरनाक कोबरा सांप घुस गया. परिवार ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी.

ADVERTISEMENT

Noida News
Noida News
social share
google news

नोएडा के सेक्टर 51 में एक परिवार उस वक्त दहशत में आ गया जब उनके घर की एक फैंसी लाइट के अंदर एक खतरनाक कोबरा सांप घुस गया. परिवार ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने 36 घंटे से भी ज्यादा समय तक चले एक लंबे और मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जिसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली.

यह घटना नोएडा के सेक्टर 51 के डी ब्लॉक में रहने वाले चौधरी परिवार के साथ हुई. 9 सितंबर को उनके घर की किचन में लगी फॉल्स सीलिंग और फैंसी लाइट के अंदर एक सांप को रेंगते हुए देखा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.फैंसी लाइट के अंदर सांप को देखकर पूरा परिवार ऊपर के कमरों में कैद हो गया और डर के कारण दो दिनों तक किचन का इस्तेमाल नहीं कर पाया जिससे उन्हें बाहर से खाना मंगाना पड़ा.

सांप दिखने के बाद परिवार ने तुरंत वन विभाग की टीम को बुलाया जो एक सपेरे के साथ मौके पर पहुंची. वन विभाग ने सांप को बाहर निकालने के लिए एक बड़ा रेस्क्यू अभियान शुरू किया. यह अभियान 36 घंटे से भी ज्यादा समय तक चला जिसमें अधिकारियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें...

अधिकारी ने बताया कि सांप को बाहर निकालने के लिए सीलिंग में खास पाउडर डाला गया जिसके बाद वह बाहर आया. आखिरकार वन विभाग की टीम ने बुधवार शाम को सांप को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया. इसके बाद कोबरा को ओखला बर्ड सैंक्चुअरी में ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया. इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद परिवार ने चैन की सांस ली.
 

ये भी पढ़ें: नोएडा में राजा मियां ने 6 साल के बच्चे की मां प्रिया शर्मा को खुशबू खातून बना निकाह कर लिया, गजब का खेल रचा

    follow whatsapp