संभल : थाने में घुसकर युवक ने SHO पर किया जानलेवा हमला, आरोपी के बारे पता चली ये बात
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal News) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां थाने में घुसकर एक…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal News) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां थाने में घुसकर एक युवक ने थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. थाना प्रभारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. वहीं हमले के बाद अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा.
थाने में घुसकर SHO पर किया जानलेवा हमला
बता दें कि ये मामला संभल जिले के चंदौसी कोतवाली परिसर का है. जहां थाना प्रभारी पर कोतवाली परिसर में ही धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया. घटना उस समय हुई जब थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह पवार थाने बैठ कर जन सुनवाई कर रहे थे. तभी एक युवक SHO के ऑफिस में आया और SHO सतेंद्र पवार से बात करते-करते धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में घायल SHO ने शोर मचाया जिसे सुनकर थाने तैनात पुलिस कर्मी दौड़े और आरोपी युवक को मोके पर दबोच लिया.
आरोपी के बारे पता चली ये बात
संभल के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने घटना को लेकर बताया कि आरोपी शख्स मानसिक रुप से स्वस्थ नहीं है और डिप्रेशन का शिकार है. जिसके परिवार के बारे में जानकारी निकाली जा रही है. वहीं उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल प्रभारी निरीक्षक की स्थिति सामान्य है, जो की प्राथमिक उपचार के बाद वापस थाने में पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT