मुजफ्फरनगर: युवक का शव फंदे पर लटका मिला, हत्या-आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही पुलिस

संदीप सैनी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News) जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब आम के बाग में एक युवक का शव पिलर से फंदे पर लटका हुआ मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक के पास से एक आधार कार्ड मिला है, जिससे उसकी पहचान नसीम अहमद पुत्र फरीद अहमद निवासी कुतुब विहार दिल्ली के रूप में हुई है. बहराल पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना से संबंधित सूचना दे दी है.

दरअसल, आपको बता दें कि रविवार सुबह मीरापुर थाना क्षेत्र के मोंटी चौराहे के पास स्थित एक आम के बाग में पिलर से फंदे पर लटका हुआ. एक युवक का शव बरामद हुआ है. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

वहीं शव के पास से बरामद हुए आधार कार्ड से मृतक युवक की शिनाख्त नसीम अहमद पुत्र फरीद अहमद निवासी कुतुब विहार दिल्ली के रूप में हुई है. पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो घटना से संबंधित मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. बहरहाल, पुलिस इस मामले में हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि मीरापुर पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि मोंटी चौराहे से बिजनौर की तरफ को जाने वाले रास्ते पर स्थित एक आम के बाग में युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला है. जिसकी सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. शव के पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है, जिससे उसकी पहचान नसीम अहमद पुत्र फरीद अहमद निवासी कुतुब विहार दिल्ली के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे बताया कि मृतक व्यक्ति मिस्त्री का काम करता है, जो परिवार वालों से बात हुई है. उन्हें जानकारी दे दी गई है. उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा. मामले में बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा मृत्यु का कारण. बाकी परिवार वालों से अगर कोई तहरीर प्राप्त होती है, तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

मुजफ्फरनगर: 4 साल पहले गायब हुआ था युवक, पड़ोसी के घर में हुई खुदाई तो उड़े होश..मिला कंकाल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT