उमर के बाद अब बचे हैं अतीक अहमद के 4 बेटे, इनमें भी 2 पर क्राइम के दाग, जानें सभी की कहानी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

अतीक के वॉर्ड में सपा को मिली जीत, प्रयागराज में बीजेपी का ऐसा है हाल
अतीक के वॉर्ड में सपा को मिली जीत, प्रयागराज में बीजेपी का ऐसा है हाल
social share
google news

Asad Encounter News: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया डॉन अतीक अहमद का परिवार लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अतीक का बेटा असद वारदात के बाद से फरार चल रहा था, जिसका UPSTF ने 13 अप्रैल को झांसी में एनकाउंटर कर दिया. वहीं, असद के इस दुनिया से चले जाने के बाद अतीक के अब 4 लड़के बचे हैं, जिनमें से 2 जेल में हैं और बाकी बचे 2 बाल गृह में हैं. आज खबर में हम आपको अतीक के सभी लड़कों की कहानी डिटेल में बताएंगे.

शाइस्ता से हुई थी अतीक की शादी

10 अगस्त 1962 को श्रावस्ती में जन्मे अतीक अहमद की शादी 2 अगस्त 1996 को प्रयागराज स्थित कसारी मसारी की रहने वाली शाइस्ता परवीन से हुई थी. शादी के बाद अतीक के पांच बेटे हुए. पहला बेटा उमर, दूसरा अली, तीसरा असद, चौथा अहजम और पांचवा अबान. आइए एक-एक कर सभी के बारे में जानते हैं.

उमर:

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के अनुसार, अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर 12वीं में अपनी क्लास का टॉपर रहा था. वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई और लॉ की तैयारी कर रहा था. मगर देवरिया जेल कांड में नाम आने के बाद सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर उस पर दो लाख का इनाम रखा और उमर ने सरेंडर कर दिया. फिलहाल उमर जेल में बंद है.

अली:

ADVERTISEMENT

अतीक का दूसरा बेटा अली स्नातक की पढ़ाई कर रहा था. अली पर अपने रिश्तेदार से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा, जब पुलिस ने जब दबिश दी तो अली फरार हो गया. फिर अली पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. इसके बाद अली ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वह फिलहाल इलाहाबाद की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.

देखिए अतीक की फैमली ट्री (Atiq Family Tree)

ADVERTISEMENT

(आपको बता दें कि आयशा नूरी के अलावा अतीक की दो बहने और हैं, जिनके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है)

असद:

अतीक के तीसरा बेटे असद ने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की थी. ऐसा कहा जाता है कि अतीक की विरासत असद ही संभाल रहा था. पुलिस का दावा है कि परिवार के खिलाफ जाकर अतीक ने असद को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल करवाया था. आरोप था कि असद ने उमेश पाल पर नजदीक से फायर झोंका था, जो उनकी मौत का कारण बना. इस हत्याकांड के बाद से असद फरार चल रहा था, जिसका UPSTF ने 13 अप्रैल को झांसी में एनकाउंटर कर दिया. ऐसा कहा जाता है कि अतीक के गुर्गे असद को ‘छोटे सांसद’ कहकर बुलाते थे.

अहजाम और अबान:

वहीं, अतीक का चौथे बेटा अहजाम 12वीं और अबान 9वीं मैं पढ़ता है. पुलिस का कहना कि उमेश पाल मर्डर केस के बाद अतीक के दोनों नाबालिग बेटे लावारिस अवस्था में घूम रहे थे, जिसके बाद उन्हें बाल गृह में भेजा गया.

ये भी पढ़ें- ‘कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं’, असद के एनकाउंटर पर डिंपल यादव ने कही ये बात

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT