लड़कियों को 'पाठ' पढ़ाने वाली महिला दारोगा मंजू सिंह के खिलाफ SP का एक्शन, ये वीडियो हुआ था वायरल
UP News: 'पूर्वांचल की बात' में इस बार हम बात करेंगे महिला दारोगा मंजू सिंह की. इनका वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल है और अब विवादों में आ गया है. जानिए ये पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

UP News: यूपी तक के खास कार्यक्रम 'पूर्वांचल की बात' में हम आपको बताते हैं पूर्वांचल क्षेत्र की चर्चित खबरें, राजनीतिक खबरें और जुर्म की वारदात. जो सबसे ज्यादा चर्चाओं में होता है, यहां आपको उसके बारे में जानकारी दी जाती है. आज 'पूर्वांचल की बात' में हम बात करेंगे महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह की. दरअसल मऊ जनपद की महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह का एक वीडियो इस समय पूर्वांचल में खूब चर्चाओं में हैं और वायरल भी है.
दरअसल महिला दारोगा मंजू सिंह मऊ के शीतला माता मंदिर परिसर में थी. वहां वह अन्य महिला पुलिसकर्मियों के साथ थी. तभी उन्होंने वहां एक लड़के और लड़की को रोक लिया और उनसे पूछताछ करने लगीं. इस दौरान दोनों ने कहा कि वह सगे भाई-बहन हैं. मगर पक्का करने के लिए महिला दारोगा ने उनके माता-पिता से बात की. इस दौरान महिला दारोगा दोनों के मां-पिता से कहने लगी कि आखिर बेटी के साथ परिवार वाला क्यों नहीं है. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें...
बता दें कि अब महिला दारोगा के खिलाफ मऊ एसपी ने एक्शन ले लिया है.
ये वीडियो देखिए और सब कुछ जानिए
मंजू सिंह ने मामले पर ये कहा था
बता दें कि इस पूरे मामले पर महिला दारोगा का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि ये मऊ स्थित शीतला माता मंदिर परिसर का वीडियो है. 14 दिसंबर के दिन ये मामला हुआ था. उनका कहना था कि मिशन शक्ति अभियान के तहत वह अपनी टीम के साथ मंदिर परिसर में मौजूद थीं.











