भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी से जब डाकूओं ने की थी गाने की फरमाइश, मजेदार है किस्सा
भोजपुरी संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं मशहूर सिंगर कल्पना पटवारी की आवाज का जादू किसी से छिपा नहीं है. उनके गानों ने न सिर्फ आम लोगों को दीवाना बनाया, बल्कि बिहार के डकैतों के बीच भी उनकी लोकप्रियता जबरदस्त थी.
ADVERTISEMENT

भोजपुरी संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं मशहूर सिंगर कल्पना पटवारी की आवाज का जादू किसी से छिपा नहीं है. उनके गानों ने न सिर्फ आम लोगों को दीवाना बनाया, बल्कि बिहार के डकैतों के बीच भी उनकी लोकप्रियता जबरदस्त थी. हाल ही में हमारे सहयोगी बिहार Tak को दिए एक इंटरव्यू में कल्पना ने अपने जीवन के उस अनोखे अनुभव को शेयर किया है जब उनकी मुलाकात बिहार के डकैतों से हुई. कल्पना का यह किस्सा बहुत ही मजेदार है.
कल्पना की आवाज का जादू
कल्पना पटवारी मूल रूप से असम की रहने वाली हैं. लेकिन उनकी भोजपुरी गायकी ने उन्हें बिहार और उत्तर प्रदेश में घर-घर तक पहुंचाया. हमारे सहयोगी चैनल बिहार Tak को दिए एक इंटरव्यू में कल्पना ने बताया कि एक समय ऐसा था जब उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि उनकी आवाज जंगल में छिपे डकैतों तक भी पहुंचती थी. कल्पना ने कहा, 'मेरे गाने न सिर्फ गांव-देहात के लोगों को पसंद आते थे. बल्कि बिहार के डकैत भी मेरे गानों के दीवाने थे. यह सुनकर मुझे हैरानी हुई. लेकिन यह मेरे लिए गर्व की बात भी थी.'
डकैतों से मुलाकात का वो रोमांचक किस्सा
कल्पना ने इंटरव्यू में उस घटना का जिक्र किया जब वे बिहार के किसी इलाके में एक परफॉर्मेंस के लिए गई थीं. उन्होंने बताया कि 'मैं एक छोटे से कस्बे में शो के लिए गई थी. उस वक्त रास्ते में हमें कुछ संदिग्ध लोग दिखे. बाद में पता चला कि वे इलाके के डकैत थे. मेरे साथ के लोगों ने मुझे सावधान किया. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.' कल्पना के मुताबिक, जब डकैतों को पता चला कि गाड़ी में कल्पना पटवारी हैं तो वे रुक गए. इसके बाद जो हुआ वह बेहद चौंकाने वाला था.
यह भी पढ़ें...
कल्पना ने हंसते हुए बताया कि उनमें से एक डकैत ने कहा 'अरे ये तो वही सिंगर हैं जिनके गाने हम रेडियो पर सुनते हैं.' फिर उन्होंने मुझे गाने की फरमाइश की. मैंने सोचा कि स्थिति को हल्का करना ही बेहतर है तो मैंने उनके लिए गाना गाया.' यह सुनकर डकैत इतने खुश हुए कि उन्होंने न सिर्फ कल्पना को सम्मान दिया. बल्कि उन्हें सुरक्षित आगे जाने की इजाजत भी दी. इस मुलाकात ने कल्पना के लिए एक यादगार पल बना दिया.
भोजपुरी की रानी का सफर
कल्पना पटवारी को भोजपुरी की रानी कहा जाता है. असम में जन्मीं कल्पना ने भोजपुरी संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनके गानों में लोक संगीत की मिठास और आधुनिकता का संगम देखने को मिलता है.