लेटेस्ट न्यूज़

12 राज्य, 51 करोड़ लोग... कानपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने SIR को लेकर क्या-क्या कह दिया?

सिमर चावला

CEC ज्ञानेश कुमार ने कानपुर में बताया कि अगले 12 राज्यों में 51 करोड़ लोगों की मतदाता सूची का शुद्धिकरण कार्यक्रम शुरू होगा, इसे विश्व का सबसे बड़ा शुद्धिकरण कार्यक्रम बताया गया. साथ ही उन्होंने बिहार विधानसभा चुनावों में हिंसा पर जीरो टॉलरेंस की नीति की पुष्टि की.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

देश में चुनावी तैयारियों और सुधारों के बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कानपुर में SIR को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही 12 राज्यों में 51 करोड़ लोगों की मतदाता सूची का शुद्धिकरण (SIR - Systematic Improvement and Refinement/शुद्धिकरण) कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. CEC ने इसे 'विश्व का अभी तक का सबसे बड़ा शुद्धिकरण कार्यक्रम' बताया है. CEC ज्ञानेश कुमार ने यह बयान ऐसे समय दिया जब वह बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच मीडिया से मुखातिब थे.

'51 करोड़ लोगों' के शुद्धिकरण का मास्टरप्लान

CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग लगातार मतदाता सूचियों को त्रुटिहीन और अपडेट करने का काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि अकेले बिहार का शुद्धिकरण कार्यक्रम ही "विश्व का अभी तक का सबसे बड़ा शुद्धिकरण कार्यक्रम" रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन अगले 12 राज्यों में 51 करोड़ लोगों की मतदाता सूची का शुद्धिकरण होगा, तो यह भी एक ऐसा कार्य होगा जो शायद भूतकाल में इस स्तर पर कभी नहीं किया गया. इस बड़े पैमाने के शुद्धिकरण कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची से फर्जी या दोहरी प्रविष्टियों को हटाना और यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक योग्य नागरिक का नाम सही ढंग से सूची में शामिल हो, जिससे चुनाव प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सटीक बन सके.

बिहार चुनाव पर बोले CEC- हिंसा के प्रति जीरो टॉलरेंस

कानपुर में पत्रकारों से बात करते हुए CEC ज्ञानेश कुमार ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग की तैयारियों पर भी बात की. उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग के लिए 'न कोई पक्ष है, न कोई विपक्ष है, सब समकक्ष हैं'. बिहार के मोकामा में एक हत्याकांड के बाद यहां से एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह को अरेस्ट किया गया है. इसके बाद बिहार चुनावों में हिंसा को लेकर जबर्दस्त चर्चा है. इसी क्रम में CEC ने कानपुर में स्पष्ट कहा कि चुनाव आयोग ने हिंसा पर जीरो टॉलरेंस की नीति बना रखी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि हिंसा की कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मतदाता शांतिपूर्वक, स्वेच्छा से, पारदर्शी तरीके से मतदान कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को. मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी. चुनाव आयोग ने बताया कि 243 रिटर्निंग अधिकारी, उतने ही ऑब्ज़र्वर, हर जिले में जिला कलेक्टर, एसपी/एसएसपी, पुलिस ऑब्ज़र्वर और एक्सपेंडिचर ऑब्ज़र्वर पूरी तरह से तैयार हैं. ज्ञानेश कुमार ने उम्मीद जताई कि बिहार में होने वाले ये चुनाव न केवल पारदर्शिता, सक्षमता और सरलता के लिए भारत के लिए, बल्कि विश्व के लिए भी एक नज़ीर बनकर दिखाएंगे. उन्होंने सभी मतदाताओं से एकजुट होकर 'चुनाव के इस पर्व' में अपने मत का प्रयोग करने का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें: पीलीभीत टाइगर रिजर्व सफारी में नितिन के परिवार पर बाघ ने बोला हमला, गाड़ी पर लगा उसका पंजा फिर ये हुआ

    follow whatsapp