खेसारी और रवि किशन की लड़ाई के बीच ये कौन सा वीडियो हो रहा वायरल, सोशल मीडिया पर मौज ले रहे लोग
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और रवि किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव गाना गाते और ठुमका लगाते दिख रहे हैं. वहीं रवि किशन उनकी वाहवाही करते नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT

भोजपुरी के दो सुपरस्टार रवि किशन और खेसारी लाल यादव इन दिनों बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर आमने सामने हैं. एक ओर खेसारी लाल यादव जहां आरएलडी के टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ रवि किशन का नाम बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है. बीते कुछ दिनों से दोनों ही अभिनेता एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे हैं. इस बीच खेसारी और रवि किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव गाना गाते और ठुमका लगाते दिख रहे हैं. वहीं रवि किशन उनकी वाहवाही करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में खेसारी लाल यादव और रवि किशन एक साथ मंच पर दिख रहे हैं. इस दौरान खेसारी लाल यादव हाथ में माइक लिए गाना गाते और ठुमका लगाते दिख रहे हैं. वीडियो में खेसारी ने सर पर एक दुपट्टा रखा हुआ है और गाने की हर धुन पर एक ठुमका मारते दिख रहे हैं.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रवि किशन, खेसारी लाल के ठुमके की तारीफ कर रहे हैं. इस दौरान भारी संख्या में भीड़ दोनों अभिनेताओं के लिए तालियां बजा रही है.
फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'स्पेन के सांसद और बर्लिन के भावी विधायक विकास को लेकर गंभीर चर्चा करते हुए', ' वीडियो तगड़ा है'. वहीं एक ने लिखा आज के पॉलिटिक्स को देखते हुए ये तो टॉप लेवल है.'
यह भी पढ़ें...
दोनों एक दूसरे पर कर रहे हमला
फिलहाल दोनों ही अभिनेता बिहार चुनाव को लेकर अपनी-अपनी पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन दोनों के बीच विवाद तब बढ़ गया जब उपमुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल यादव को नाचने वाला कह दिया. सम्राट चौधरी के इस बयान पर पलटवार करते हुए खेसारी ने कहा कि उनकी पार्टी में तो चार-चार नचनिया हैं. खेसारी का इशारा रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव और पवन सिंह की ओर था. इसपर रवि किशन ने जवाब देते हुए कहा था कि पहले वह (खेसारी) हिंदुत्व के नाम पर भोजपुरी फिल्मों में आगे बढ़े मगर अब ऐसा नहीं कर पा रहे. अगर छोटा भाई भी अधर्मी हुआ तो बाण चलाना पड़ेगा. इसके बाद से ही दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है.













