अपने गांव के छठ घाट पर जाकर पवन सिंह ने गाया ये गीत, आवाज सुनकर लोगों की लग गई भयंकर भीड़
छठ के मौके पर भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह कई सालों के बाद अपने पैतृक गांव जोकहरी पहुंचे थे. इस दौरान पवन सिंह को देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इसी बीच पवन सिंह जब छठ घाट पहुंचे तो उन्होंने ना सिर्फ अपने फैंस से मुलाकात की बल्कि घाट पर माइक लेकर गाना भी गाया.
ADVERTISEMENT

छठ के मौके पर भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह कई सालों के बाद अपने पैतृक गांव जोकहरी पहुंचे थे. इस दौरान पवन सिंह को देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. घाट पर लोगों ने पवन सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए. साथ ही साथ फैंस ने सेल्फी खिंचवाने के लिए होड़ लगा दी. इसी बीच पवन सिंह जब छठ घाट पहुंचे तो उन्होंने ना सिर्फ अपने फैंस से मुलाकात की बल्कि घाट पर माइक लेकर गाना भी गाया. गाना गाते हुए पवन सिंह ने लोगों से भी साथ-साथ गाने की अपील की. फिलहाल पवन सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह अपने पैतृक गांव जोकहरी पहुंचे थे. जैसे ही गांव में उनके आने की खबर मिली सैकड़ों की संख्या में लोग और उनके समर्थक वहां पर पवन सिंह को एक झलक देखने के लिए जुट गए. पवन सिंह ने सबसे पहले गंगा घाट पहुंचकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया और उन्होंने पूजा करके घाट पर गाना गाया. समर्थकों को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने सुपरहिट छठ गीत ओरिए-ओरिए मधु चुवे की दो पंक्तियां गाईं. पवन सिंह के साथ-साथ लोग भी वहां पर गाना गाते हुए नजर आए. पवन सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
चुनाव प्रचार पर पवन सिंह ने क्या कहा
पवन सिंह से जब चुनाव प्रचार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'मुझे जैसा आदेश मिलेगा वैसे हमको सेवा भाव से सेवा करना है. कहां क्या मुद्दा रहेगा इस बार बिहार में? आज बहुत बड़ा दिन है. आज छठ पूजा में हम एक दूसरे से मिले. उन्होंने आगे कहा कि वह अभी घाट पर भी जाएंगे. ऐसे में फिलहाल के लिए राजनीति से जुड़ी बात ना की जाए.











