UP Weather Update: यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम? IMD ने बताया 16 से 20 अक्टूबर तक का अनुमान
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब लोगों को सुबह और हम गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है कि 16 से 20 अक्टूबर तक यूपी में मौसम कैसा रहेगा. देखें पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में सुबह और शाम के समय फिलहाल गुलाबी ठंड का अहसास बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, जिससे दिन के मुकाबले रातें ज्यादा ठंडी होने लगी थीं. हालांकि, बीते मंगलवार को पहाड़ी इलाकों की बर्फबारी और चलने वाली ठंडी पछुआ हवाओं का असर थोड़ा कम हुआ, जिसके कारण कुछ जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है.
16 से 20 अक्टूबर तक मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज (बुधवार, 15 अक्टूबर) सहित अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा.
शुष्क मौसम: 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश, दोनों हिस्सों में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें...

नो अलर्ट: इस दौरान कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं है और न ही कोई विशेष अलर्ट जारी किया गया है.
तापमान: अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं.
आपको बता दें कि दीपावली के त्योहार तक उत्तर प्रदेश में मौसम खुशनुमा और शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि दिन में धूप और सुबह-शाम हल्की ठंडक बनी रहेगी.