गगन यादव को घर से ऐसे उठा ले गई इटावा पुलिस, रिचा यादव ने वीडियो पोस्ट का दिखाया पूरा सीन
UP News: दादरपुर हिंसा के मुख्य आरोपी गगन यादव की पुलिस को काफी तलाश थी. अब इटावा पुलिस ने गगन यादव को मेरठ से गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT

UP News: दादरपुर हिंसा के मुख्य आरोपी गगन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गगन यादव को इटावा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मेरठ से अरेस्ट किया है. बता दें कि गगन यादव के खिलाफ 14 संगीन मामले दर्ज हैं और पुलिस को बीते 26 जून से ही उसकी तलाश थी.
गगन यादव के ऊपर आरोप है कि इसने दादरपुर गांव में अपने समर्थकों के साथ चढ़ाई करने की साजिश रची थी. इस दौरान खूब उपद्रव हुआ था और पुलिस पर भी पथराव किया गया था. दरअसल ये पूरा मामला इटावा में हुए यादव कथा वाचकों के साथ बदसलूकी केस से जुड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें...
गगन यादव को गिरफ्तार करके ले जाती इटावा पुलिस- वीडियो में देखिए
गगन यादव के सोशल मीडिया से रिचा यादव ने ये बताया
गगन यादव की गिरफ्तारी को लेकर गगन यादव के X अकाउंट से रिचा यादव ने पोस्ट किया है. रिचा यादव ने लिखा, कल रात करीब एक बजे गगन यादव को उनके घर से स्थानीय पुलिस और इटावा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, बिना कोई जानकारी दिए कि कहां लेके जा रहे हैं उन्हें . अभी तक प्रशासन द्वारा कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. अरेस्ट वारंट के बिना गिरफ्तारी हुई है.
(पुलिस गिरफ्त में गगन यादव- नीचे वीडियो में देखिए)
क्या है पूरा मामला?
कुछ समय पहले इटावा के दादरपुर में यादव कथा वाचकों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था. घटना के विरोध में अहीर रेजिमेंट की मांग करने वाले लोगों ने गांव पर चढ़ाई कर दी थी. इस दौरान खूब हंगामा, उपद्रव और पुलिस पर पथराव किया गया था. आरोप था कि इस हिंसा की साजिश गगन यादव ने रची थी. इसके बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी.
(गगन यादव पर पुलिस ने किया ये खुलासा- नीचे वीडियो में देखिए)
इटावा एसपी ने दी ये जानकारी
गगन यादव की गिरफ्तारी को लेकर (इटावा ग्रामीण) एसपी श्रीचंद्र ने बताया, 26 जून को दादरपुर गांव में बलवा, तोड़फोड़ और पथराव में पुलिस ने 19 उपद्रवी भी गिरफ्तार किए थे. घटना के बाद से पुलिस को मुख्य साजिश कर्ता की तलाश थी. गगन यादव को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है और जेल भेज दिया गया है.