गाजियाबाद में गैंगस्टर रूबी को उसके पति ने ही मार डाला, इस औरत की कहानी आपको चौंका देगी!
UP News: गाजियाबाद में गैंगस्टर पति विकास ने अपनी गैंगस्टर पत्नी रूबी को गोली मार दी. पति ने 11 साल की बेटी के सामने पत्नी की हत्या कर दी. आखिर रूबी के खिलाफ गैंगस्टर केस कैसे दर्ज हुआ? इसकी कहानी जानिए.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां गैंगस्टर पत्नी रूबी को उसके गैंगस्टर पति विकास अहलावत ने नाबालिग बेटी के सामने ही मार डाला. गैंगस्टर ने बेटी के सामने ही पत्नी को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही रूबी की मौत हो गई. बता दें कि दोनों पति-पत्नी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ था. जिस तरह से 11 साल की मासूम के सामने उसके पिता ने उसकी मां को मारा है, उससे बेटी गहरे सदमे में आ गई है. घटना को अंजाम देने के बाद पति विकास अहलावत फरार हो गया है.
(घटना स्थल का वीडियो)
गैंगस्टर रूबी की क्या है कहनी?
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर पति-पत्नी गाजियाबाद की अजनारा सोसाइटी में रहते थे. दोनों की 2 बेटियां थीं. घटना वाले दिन घर में 11 साल की छोटी बेटी थी. बड़ी बेटी स्कूल गई थी. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में कुछ महीनों से विवाद चल रहा था. ऐसे में रूबी और विकास एक-दूसरे से अलग रह रहे थे.
यह भी पढ़ें...
घटना वाले दिन विकास रूबी के फ्लैट पर अपना पासपोर्ट और दस्तावेज लेने आया था. बताया जा रहा है कि इसी को लेकर एक बार फिर गैंगस्टर पति-पत्नी में विवाद हो गया. दोनों में जबरदस्त बहस हुई, जिससे विकास ने अपना आपा खो दिया और मासूम बेटी के सामने ही रूबी को मार डाला.
आपको ये भी बता दें कि गाजियाबाद की मोदी नगर पुलिस ने रूबी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत केस दर्ज किया हुआ है. दरअसल रूबी और उसके पति विकास के ऊपर हत्या का आरोप है. इस मामले को लेकर ही पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत केस दर्ज किया था.
(पुलिस ने घटना को लेकर दी ये जानकारी-वीडियो देखिए)
बहुत शराब पीता था विकास
बताया जा रहा है कि विकास शराब पीने का आदी था. वह शराब के चक्कर में कोई काम-धंधा नहीं करता था. दिन भर शराब के नशे में रहता था. शराब और पैसे उड़ाने को लेकर भी पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता था. दोनों के बीच ये विवाद आखिर में खूनी रंग ले गया और विकास ने अपनी गैंगस्टर पत्नी रूबी की ही हत्या कर डाली.