लेटेस्ट न्यूज़

संभल के मीट कारोबारी इमरान इरफान ब्रदर्स की फैक्ट्री और घर पर 36 घंटे से जारी आयकर रेड, क्या है मामला?

अभिनव माथुर

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में मीट कारोबारी इंडिया फ्रोजन फूड्स के मालिक के घर और फैक्ट्री सहित तमाम ठिकानों पर पिछले 36 घंटों से आईटी की रेड जारी है.

ADVERTISEMENT

Sambhal, Sambhal news, Sambhal police, Sambhal latest news, up news, संभल, संभल न्यूज, आयकर रेड
Sambhal news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में मीट कारोबारी इंडिया फ्रोजन फूड्स के मालिक के घर और फैक्ट्री सहित तमाम ठिकानों पर पिछले 36 घंटों से आईटी की रेड जारी है. आयकर विभाग की टीम फैक्ट्री के मालिक के घर रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. घर के बाहर पीएसी को भी तैनात कर दिया गया है.

60 गाड़ियों में सवार होकर पहुंची थी आयकर विभाग की टीम

ये रेड सोमवार सुबह 7.30 बजे शुरू हुई. अचानक 60 से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर आयकर विभाग की टीमें संभल में पहुंची थी. कुछ गाड़ियां मीट फैक्ट्री इंडिया फ्रोजन फूड्स गईं तो कुछ गाड़ियां फैक्ट्री मालिक इमरान इरफान ब्रदर्स के घर पहुंची. आयकर विभाग की कुछ गाड़ियां इस दौरान फैक्ट्री का काम देखने वाले CA के घर भी पहुंची.

आयकर विभाग की टीम ने फैक्ट्री के अंदर दाखिल होते ही फैक्ट्री कर्मचारियों के बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी. दूसरी तरफ आयकर विभाग की टीम ने फैक्ट्री मालिक के घर को भी चारों तरफ से घेर लिया था. इसी के साथ घर के बाहर पीएसी भी तैनात कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें...

36 घंटे से रेड जारी

बता दें कि आयकर विभाग की रेड को 36 घंटे से अधिक हो चुका है. ये रेड लगातार जारी है. यहां तक की कंपनी के CA के घर के बाहर भी पुलिस तैनात कर दी गई है. बताया जा रहा है कि अभी तक विभाग की टीम के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं. फैक्ट्री के अंदर रखे कंप्यूटर भी खंगाले जा रहे हैं. बताया ये भी जा रहा है कि ईडी की टीम भी इसमें शामिल है.

    follow whatsapp