सपा ने मुस्कान मिश्रा को सभी पदों से हटाया, कौन हैं ये और क्यों लिया गया इनपर एक्शन?
UP News: सपा ने मुस्कान मिश्रा को सभी पदों से हटा दिया है. आखिर क्यों की गई है उनपर ये कार्रवाई? सब कुछ जानिए.
ADVERTISEMENT

UP News: समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री और सपा महिला प्रकोष्ठ से जुड़ी हुई मुस्कान मिश्रा को सभी पदों से हटा दिया गया है और उन्हें पद मुक्त कर दिया है. बता दें कि मुस्कान मिश्रा को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. दावा ये भी है कि मुस्कान मिश्रा सपा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थीं.
पार्टी ने क्यों की ये कार्रवाई?
मुस्कान मिश्रा को सपा ने क्यों पदमुक्त किया? इसको लेकर भी तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. दावा है कि हाल ही में मुस्कान मिश्रा ने अयोध्या जाकर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से मुलाकात की थी और उनका आशीर्वाद लिया था. दावा है कि इसी मुलाकात को लेकर मुस्कान मिश्रा के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने ये कार्रवाई की है.
दरअसल राजू दास ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को लेकर विवादित बयान दिया था. माना जा रहा है कि इस मुलाकात को लेकर ही समाजवादी पार्टी ने मुस्कान मिश्रा को पदमुक्त किया है.
यह भी पढ़ें...
मुस्कान मिश्रा के निष्कासन को लेकर ये लेटर हो रहा वायरल
बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर एक लेटर भी सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. ये लेटर सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह का है. इसमें मुस्कान मिश्रा को पद मुक्त करने की जानकारी दी गई है. इसी के साथ इस लेटर में नीचे ये भी लिखा है कि 'नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव हम सभी के आदर्श हैं और सदा रहेंगे.'
नीचे दिए गए वीडियो में देखिए कौन हैं मुस्कान मिश्रा और आखिर इनकी पूरी कहानी क्या है?