लेटेस्ट न्यूज़

खेत में काम करते हुए 12 साल छोटे प्रेमी से 5 बच्चों की मां सुनीता ने बनाए संबंध! पर इसकी कीमत पति वीरपाल ने चुकाई

जगत गौतम

मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना क्षेत्र के आलेहदादपुर देवा नगला गांव में हुए वीरपाल हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी सुनीता ने अपने प्रेमी अंशु के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी.

ADVERTISEMENT

sunita and her boyfriend
sunita and her boyfriend
social share

पति-पत्नी और प्रेमी से जुड़े कई मामले हमारे सामने आते रहते हैं जिनका अंजाम हैरान करके रख देते हैं. ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद से भी सामने आया है. यहां 5 बच्चों का मां सुनीता ने अपने से 12 साल छोटे प्रेमी अंशु के साथ मिलकर पति वीरपाल की हत्या करवा दी.बता दें कि वीरपाल ने सुनीता और अंशु को एक साथ आपत्तिजनक स्थिती में देख लिया था जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें...