क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ-फूफा के कातिल को यूपी पुलिस ने किया ढेर, मुजफ्फरनगर में हुआ एनकाउंटर

संदीप सैनी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. वहीं शनिवार को मुजफ्फरनगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिकेटर क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ-फूफा के हत्या के आरोपी रशीद उर्फ़ सिपहिया को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. पुलिस ने एक आरोपी के पास से मोटरसाइकिल, एक रिवॉल्वर, एक तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि ये शातिर बदमाश क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ और फूफा सहित तीन लोगों की हत्या में भी वांछित चल रहा था.

50 हजार का था इनामी

वहीं मारे गए बदमाश का एक साथी इस दौरान पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फ़रार हो गया है. आपको बता दें कि शाहपुर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली थी कि बावरिया गैंग के कुछ सदस्य क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में आ रहे हैं. जिसके चलते शाहपुर पुलिस ने एसओजी मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था.चेकिंग के दौरान साहडूडी रोड पर पुलिस ने दो बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग कर दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सुरेश रैना के बुआ-फूफा की हत्या में था शामिल

वहीं पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें जहां एक बदमाश राशिद उर्फ सिपहिया गोली लगने से घायल हो गया और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष शाहपुर बबलू कुमार भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुए हैं.जानकारी के मुताबिक मृतक बदमाश राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता फिरता निवासी मुरादाबाद बावरिया गिरोह का एक शातिर सदस्य था. जिस पर कई राज्यों में लूट और डकैती के तक़रीबन 15-16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ADVERTISEMENT

एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन की मानें तो मुठभेड़ में ढेर हुआ ये शातिर बदमाश राशिद क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ फूफा और एक अन्य की हत्या में वांछित चल रहा था. इस पर 50 हज़ार रूपये का इनाम भी घोषित था.

ये भी पढ़ें – बेरोजगारों को देते थे जिगोलो बनाने का ऑफर, हाई प्रोफाईल महिलाओं की फोटो दिखा ऐसे करते थे ठगी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT