यूपी निकाय चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब है वोटिंग और किस डेट को आएगा नतीजा
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. निकाय चुनाव की तारिखों का ऐलान कर दिया गया…
ADVERTISEMENT
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. निकाय चुनाव की तारिखों का ऐलान कर दिया गया है. यूपी चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को दो चरणों में कराया जाएगा. पहला चरण चार मई को तो दूसरे चरण का मतदान 11 मई को कराया जाएगा. वहीं चुनाव का रिजल्ट 13 मई को सामने आएगा.
दो चरण में होंगे चुनाव
वहीं पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की तारिख 11 से 17 अप्रैल तक है तो वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन की तारिख 17 अप्रैल से 24 अप्रैत तक है. बता दें कि यूपी चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव में नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत आरक्षण से जुड़ी आपत्तियों के निस्तारण के बाद तारीखों का ऐलान किया है. इसी के साथ यूपी चुनाव ने आचार संहिता लागू करने की घोषणा भी कर दी गई है.
- पहले चरण में – सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी मंडल में होगा मदतान
- दूसरे चरण में – मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, मीरजापुर मंडल होगा मतदान
बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 762 नगर निकायों के लिए चुनाव होने हैं. इनमें नगर निगम की 17, नगर पालिका परिषद की 199 बाकी शेष नगर पंचायत की सीटें हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि यूपी में आगामी निकाय चुनावों को 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. बीजेपी का दावा है कि पार्टी निकाय चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार है और नतीजे उसके पक्ष में रहेंगे. विधानसभा चुनावों में कम सक्रियता के आरोप झेल चुकीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी निकाय चुनावों को लेकर कमर कस चुकी हैं. मायावती अपने संगठन और कैडर के साथ बैठकें कर उसे निकाय चुनावों के लिए एक्टिव कर चुकी हैं.
ADVERTISEMENT