UP Board Exam 2023: दो लाख से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, पकड़े गए इतने ‘मुन्ना भाई’
UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा जारी है.सोमवार का दिन हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा के लिहाज…
ADVERTISEMENT
UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा जारी है.सोमवार का दिन हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा के लिहाज से यूपी बोर्ड के लिए अहम था. वहीं पहली पाली में हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा में कुल 11 प्रॉक्सी परीक्षार्थी पकड़े गए है. इनसभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सभी को जेल भेज दिया गया है. जिन स्कूलों से इन परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है, उनको ब्लैक लिस्ट मे डाला जा रहा है. वहीं इस परीक्षा में सवा दो लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है.
दो लाख से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
बता दें कि प्रदेश के 8,753 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है, हाईस्कूल में 31,11,714 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 2,31,242 परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचे. प्रथम पाली में हीं इंटर एनसीसी विषय की परीक्षा थी, जिसमें 9 परीक्षार्थी पंजीकृत जिसमें पांच गैरहाजिर रहे. प्रथम पाली में कुल 11 प्रॉक्सी परीक्षार्थी भी पकड़े गए हैं. जिसमें गोरखपुर तीन फिरोजाबाद एवं आगरा में दो-दो तथा कुशीनगर, मिर्जापुर मऊ बलिया में एक-एक की संख्या है. इनसभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सभी को जेल भेजा गया है. दूसरी पाली में इंटर में जीव विज्ञान एवं गणित विषय की परीक्षा 8374 केंद्रों पर 15,84,418 पंजीकृत परीक्षार्थी में से 1,21,070 परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचे .
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि परीक्षा अच्छे माहौल में संपन्न हो गई है. परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से कराने के लिए सहयोगी अधिकारियों ने बहुत मेहनत की है. सोमवार सुबह तक कई संवेदनशील केंद्रों की जांच कराई गई. कई केंद्रों में कई राउंड डीआइओएस गए. क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव ने भी अपने स्तर से मानिटरिंग की. रविवार को हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा को शुचितापूर्ण कराने की यूपी बोर्ड की नई रणनीति कामयाब रही. बोर्ड अफसर पिछले दो दिन से सोमवार की परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने की मशक्कत में जुटे थे. परीक्षा समाप्त होने के बाद उसका नतीजा शानदार आया. प्रथम पाली में हाईस्कूल में विज्ञान एवं इंटर में गणित एवं जीव विज्ञान की परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से निपट गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT