बागपत में सास सरोज और दामाद सोनू के बीच बने संबंध, वीडियो भी बनाया फिर मां बेटी ने मिल उसे निपटा दिया, ये कांड दिमाग हिला देगा
बागपत में सोनू सैनी नाम के एक युवक की उसकी पत्नी सोनिया और सास सरोज ने मिलकर हत्या कर दी. फिर वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने इसे सुसाइड का रुप दिया और शव का अंतिम संस्कार करवा दिया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आरोप है कि सोनू सैनी नाम के एक युवक की उसकी पत्नी सोनिया और सास सरोज ने मिलकर हत्या कर दी. फिर वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने इसे सुसाइड का रुप दिया और शव का अंतिम संस्कार करवा दिया. मृतक सोनू अपनी पत्नी सोनिया और सास सरोज के साथ एक घर में रहता था. सोनू ने अपनी सास के नाम पर एक प्रापर्टी भी खरीद रखी थी. आरोप है कि इस दौरान सास और दामाद के बीच में संबंध भी बन गए थे.सोनू के पास इससे जुड़े वीडियो भी थे. इस बीच उनमें प्रॉपर्टी को लेकर विवाद शुरु हो गया जिसके बाद सोनू ने सास को वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. ऐसे में पत्नी सोनिया और सास सरोज ने मिलकर सोनू को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
लेकिन इस मामले में सोनिया पर तब शक हुआ जब उसने रो-रोकर एक बात मृतक सोनू के भाई मोनू से कही. सोनिया ने मोनू से कहा कि उसके भाई सोनू को कहीं ले गए थे. जब मोनू ने सोनिया से इसकी वजह पूछी तब वह कुछ बता नहीं सकी. इसके बाद मोनू को सोनिया पर शक हुआ. पुलिस ने फिर सोनिया और उसकी मां सरोज से सख्ती से पूछ्ताछ की. इस पुलिस का दावा है कि इस दौरान दोनों ने अपना जुर्म कुबूला जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई.खबर में आगे जानिए कि आखिर सोनिया ने अपनी मां के साथ मिलकर पति की हत्या क्यों की थी.
सास और दामाद के बीच में बने थे संबंध
ये पूरा मामला बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के जीवना गालियान गांव का है.यहां करीब 15 साल पहले सोनू सैनी की शादी सोनिया से हुई थी. सोनू के घर में पत्नी सोनिया के अवाला उसकी मां सरोज भी रहती थी. इस दौरान सरोज और सोनू के बीच संबंध बन गए. इस दौरान का वीडियो भी सोनू ने बना रखा था.मृतक सोनू ने सास सरोज के नाम पर बिजनौर में एक प्लॉट खरीदा था जिसकी मौजूदा कीमत लगभग 20 लाख रुपये हो चुकी थी. सोनू उस जमीन को बेचना चाहता था. लेकिन सास और पत्नी इसका विरोध कर रहे थे.
यह भी पढ़ें...
प्रॉपर्टी के लिए पत्नी और सास ने की दामाद की हत्या
संपत्ति को लेकर हुए झगड़े के बाद सोनू ने अपनी सास को उन्हीं अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसने धमकी दी कि अगर उन्होंने प्लॉट बेचने से मना किया तो वह वीडियो वायरल कर देगा. यहीं से सास और बेटी सोनिया ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रचनी शुरू कर दी.
11 अक्टूबर 2025 की रात को मां और बेटी ने मिलकर अपने खौफनाक प्लान को अंजाम दिया. उन्होंने सोनू को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर दीं और जब वह गहरी नींद में सो गया तो रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को कमरे में फांसी के फंदे से लटका दिया गया ताकि यह लगे कि सोनू ने आत्महत्या की है. अगली सुबह गांव में यही चर्चा फैली और जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.
कैसे हुआ खुलासा
लेकिन जब मृतक सोनू के भाई मोनू सैनी को भाभी सोनिया पर शक हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. क्योंकि उसकी भाभी सोनिया ने रोते हुए बताया था कि सोनू को उसके भाई (सोनिया के भाई) बुलाकर ले गए थे.लेकिन सब मोनू ने उससे पूछा कि क्यों ले गए थे तो वह इसका जवाब नहीं दे पाई. यहीं से मोनू को भाभी पर शक हुआ जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी शिकायत की. मोनू की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच शुरू की और सास सरोज व बेटी सोनिया से पूछताछ की. तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस ने क्या बताया
एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि '12 अक्टूबर को शिकायत मिली थी कि सोनू सैनी नाम के युवक की हत्या कर उसे आत्महत्या दर्शाया गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच में सामने आया कि अवैध संबंध और प्रॉपर्टी बेचने को लेकर सोनू की सास और बीवी ने उसकी हत्या की है जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: खेत में काम करते हुए 12 साल छोटे प्रेमी से 5 बच्चों की मां सुनीता ने बनाए संबंध! पर इसकी कीमत पति वीरपाल ने चुकाई