पति जेल गया तो उसके दोस्त से बनाने लगी संबंध... आसिफ को उसकी पत्नी अर्सी उर्फ प्राची ने गजब साजिश कर मरवा दिया
गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस ने 7 अक्टूबर की रात रफीकाबाद फाटक के पास हुए आसिफ हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें मृतक की पत्नी अरसी उर्फ प्राची भी शामिल है.
ADVERTISEMENT

Ghaziabad News
गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस ने 7 अक्टूबर की रात रफीकाबाद फाटक के पास हुए आसिफ हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें मृतक की पत्नी अरसी उर्फ प्राची भी शामिल है. आरोप है कि मृतक आसिफ की पत्नी अरसी का उसके दोस्त रिहान के साथ नजदीकियां बढ़ गई थी. इसकी जानकारी होते ही आसिफ अपनी पत्नी की रोकटोक करने लगा. इससे नाराज होकर आसी और उसके प्रेमी रिहान ने आसिफ के हत्या की साजिश रच डाली. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से तीन तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं जबकि दो अन्य आरोपी गुलफाम और दानिश फरार हैं.









