लेटेस्ट न्यूज़

पति जेल गया तो उसके दोस्त से बनाने लगी संबंध... आसिफ को उसकी पत्नी अर्सी उर्फ प्राची ने गजब साजिश कर मरवा दिया

मयंक गौड़

गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस ने 7 अक्टूबर की रात रफीकाबाद फाटक के पास हुए आसिफ हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें मृतक की पत्नी अरसी उर्फ प्राची भी शामिल है.

ADVERTISEMENT

Ghaziabad News
Ghaziabad News
social share
google news

गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस ने 7 अक्टूबर की रात रफीकाबाद फाटक के पास हुए आसिफ हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें मृतक की पत्नी अरसी उर्फ प्राची भी शामिल है. आरोप है कि मृतक आसिफ की पत्नी अरसी का उसके दोस्त रिहान के साथ नजदीकियां बढ़ गई थी. इसकी जानकारी होते ही आसिफ अपनी पत्नी की रोकटोक करने लगा. इससे नाराज होकर आसी और उसके प्रेमी रिहान ने आसिफ के हत्या की साजिश रच डाली. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से तीन तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं जबकि दो अन्य आरोपी गुलफाम और दानिश फरार हैं.

क्या है मामला

घटना 7 अक्टूबर की रात करीब 8:15 बजे की है. जब आसिफ उर्फ गुल्लू स्कूटी से जा रहा था. तभी रफीकाबाद फाटक के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.इस मामले में मृतक के भाई भूरे उर्फ अनवर ने रिहान, बिलाल, फरमान और दो-तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी रिहान डासना की पुरानी पैठ में चिकन की दुकान चलाता है और मृतक आसिफ का पुराना परिचित और दोस्त था. मार्च 2024 में आसिफ के जेल जाने के दौरान रिहान की नजदीकियां आसिफ की पत्नी अरसी उर्फ प्राची से बढ़ गई थी. दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए और उन्होंने साथ रहने की योजना बना ली. अप्रैल 2025 में जब आसिफ जमानत पर बाहर आया तो उसे दोनों के रिश्ते की भनक लग गई. आसिफ ने पत्नी की रोक-टोक करनी शुरू कर दी और मोबाइल तक अपने पास रख लिया. इससे नाराज होकर अरसी ने रिहान से कहा कि 'अगर हमें साथ रहना है तो इसे बीच से हटाना पड़ेगा.'

यह भी पढ़ें...

पत्नी और दोस्त ने मिलकर रची साजिश

इसके बाद रिहान ने पहले अरसी को नशीली दवाइयां दीं ताकि वह आसिफ को ज्यादा मात्रा में दे सके और वह मर जाए. लेकिन दोनों का ये प्लान सफल नहीं हो पाया. इसके बाद रिहान ने अपने साथी बिलाल, जीशान, उवैश, गुलफाम और दानिश के साथ मिलकर आसिफ के हत्या की साजिश रची.  योजना के अनुसार 7 अक्टूबर की शाम को सभी आरोपी रफीकाबाद फाटक के पास जमा हो गए. अरसी ने रिहान को जानकारी दी कि आसिफ अपनी दूसरी पत्नी जूही से मिलने जा रहा है. जैसे ही आसिफ स्कूटी से वहां पहुंचा रिहान, जीशान और उवैश ने उसपर 315 बोर के तमंचों से गोलियां बरसा दीं. आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी भाग निकले.

पुलिस ने 9 अक्टूबर को रिहान, बिलाल, जीशान, उवैश और अरसी उर्फ प्राची को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी रिहान के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के 4 आपराधिक मुकदमे, जबकि उवैश के खिलाफ हत्या के प्रयास का एक मामला पहले से दर्ज है.अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: महाराजगंज की इस NCC कैडेट से 2.7 लाख लिए, सेना में भर्ती का कागज थमाया, गांव में हुआ भव्य स्वागत और अब पता चला कि ये तो ठगी गई

 

    follow whatsapp