महाराजगंज की इस NCC कैडेट से 2.7 लाख लिए, सेना में भर्ती का कागज थमाया, गांव में हुआ भव्य स्वागत और अब पता चला कि ये तो ठगी गई
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 12वीं की स्कूली छात्रा को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है. आरोपियों ने छात्रा को झांसे में लेकर उससे फर्जी मेडिकल और रनिंग करवाई. फिर उसे फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमा दिया गया.
ADVERTISEMENT

Maharajganj News:सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 12वीं की स्कूली छात्रा को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है. आरोपियों ने छात्रा को झांसे में लेकर उससे फर्जी मेडिकल और रनिंग करवाई. यहां तक कि उसे सेना की नकली वर्दी पहनाकर फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमा दिया गया. ठगों ने इसके बदले में 2 लाख 70 हजार रुपये की मोटी रकम की मांग की. जब छात्रा फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर घर पहुंची तो परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोग उसे बधाई देने पहुंचे. लेकिन सच्चाई सामने आने पर अब धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है.









