रामलीला में राम लक्ष्मण बने युवकों पर लाठी से हमला! देवरिया में ये क्या हो गया
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रामलीला के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. राम-लक्ष्मण का किरदार निभा रहे युवकों पर लाठी-डंडों से हमला हुआ. पुलिस की लापरवाही पर ग्रामीणों ने विरोध किया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के थाना एकौना क्षेत्र में रामलीला के दौरान एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. ग्राम एकौना में आयोजित रामहित परिक्रमा के दौरान राम और लक्ष्मण के किरदार निभा रहे युवकों पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस की ढिलाई और मामले में उचित कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना मंगलवार की शाम शुरू हुई जब रामलीला का आयोजन चल रहा था. कुछ युवक रामलीला देखने आए थे, जिन्होंने वहां मौजूद लड़कियों का मोबाइल में वीडियो बना कर अनुचित टिप्पणी की. आयोजकों ने इस व्यवहार का विरोध करते हुए युवकों को वहां से भगा दिया. इसके बाद आयोजकों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, ताकि रामलीला के दौरान कोई व्यवधान न हो.
इसके बाद गुरुवार को राम-लक्ष्मण के पात्र राजतिलक के लिए गांव की परिक्रमा पर निकले थे. जैसे ही वे प्राथमिक विद्यालय एकौना दलित बस्ती के पास पहुंचे, लगभग 20-25 युवकों ने उन पर लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया. हमले में पात्रों को चोटें आईं और राम-लक्ष्मण की मूर्ति टूट गई. इसके अलावा पात्रों के मुकुट-हार भी चोरी हो गए. इस हमले के बाद ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और डायल 112 को सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें...
पुलिस की कार्रवाई और विरोध
पुलिस की फोर्स मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीण पुलिस की लापरवाही पर खफा थे और उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस तनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी SP संजीव सुमन और एडिशनल एसपी आनंद कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत किया. SP ने तत्काल थानाध्यक्ष उमेश कुमार वाजपेयी और चौकी इंचार्ज शिवचन्द यादव को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं, हमले में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
एडिशनल एसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि यह मामला दो पक्षों के बीच विवाद का है. दोनों पक्षों में झड़प हुई है, जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है. पूर्व की शिकायतों पर उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: 9 पउए शराब के लिए हिमांशु ने अपने दोस्त शमशुद्दीन के साथ कर दिया कांड, आगरा के यह मामला आपको चौंका देगा