बनारस की दालमंडी में घुस गया बुलडोजर... मुस्लिम बहुल इस इलाके में अब क्या करने की तैयारी?
Varanasi Dalmandi Market Bulldozer Action: वाराणसी के दालमंडी मार्केट में काशी विश्वनाथ मार्ग चौड़ीकरण के लिए बुलडोजर एक्शन शुरू. 650 मीटर लंबे बाजार को 60 फीट चौड़ा करने की योजना के तहत कार्रवाई होनी है. जानें क्यों हजारों परिवारों और व्यापारियों के सामने खड़ा हुआ आजीविका का संकट?
ADVERTISEMENT

Varanasi News
Varanasi News: वाराणसी के मुस्लिम बहुल्य दालमंडी मार्केट में बुलडोजर की एंट्री हो चुकी है. यहां काशी विश्वनाथ मार्ग चौड़ीकरण परियोजना को लेकर कार्रवाई होनी है. मामले में ताजा जानकारी यह मिली है कि यहां अब बुलडोजर एक्शन शुरू होगा. बुलडोजर से कई भवनों को तोड़ा जाएगा. बता दें कि चौड़ीकरण की कार्रवाई के तहत 650 मीटर लंबे इस बाजार को 17.4 मीटर यानी लगभग 60 फीट तक चौड़ा किया जाना है. इसको लेकर 215 करोड़ 88 लाख रुपए भी रिलीज हो चुके हैं. इससे पहले यहां 184 मकान और दुकान को नोटिस दिया गया था. प्रशासन का दावा है कि सबको पूरा मुआवजा मिलेगा, लेकिन इसके चलते हजारों परिवारों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है.









