लेटेस्ट न्यूज़

मां की हत्या कर बेटी भगाने वाले मेरठ के केस में आरोपी पारस का कोर्ट में बड़ा खुलासा, लव एंगल पर ये सब बता गया

उस्मान चौधरी

Meerut Kaand Latest Update: हत्या के आरोपों पर वकीलों ने बताया कि पारस ने स्वीकार किया कि उस दौरान छीना-झपटी हुई थी. आरोपी का दावा है कि छीना-झपटी के दौरान ही गलती से धारदार हथियार (बलकटी) महिला को लग गई जिससे उनकी मौत हुई. लेकिन उसका इरादा हत्या करना नहीं था.

ADVERTISEMENT

Paras Som
Paras Som
social share

Meerut Kaand Latest Update: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित मेरठ कांड (कपसाड़ गांव) में एक नया और बड़ा मोड़ सामने आया है. रुड़की से गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी पारस सोम को कड़ी सुरक्षा के बीच मेरठ कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. कोर्ट में पेशी के दौरान पारस के वकीलों ने उसके बयानों को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए हैं.

यह भी पढ़ें...