लेटेस्ट न्यूज़

मैं सनातनी हूं और हमेशा रहूंगी, ये कभी नहीं छूट सकता...सपा ने लिया एक्शन तो ये बोलीं मुस्कान मिश्रा

गौरव कुमार पांडेय

UP News: समाजवादी पार्टी ने हाल ही में मुस्कान मिश्रा को पदमुक्त कर दिया था. उनके खिलाफ लिया गया ये एक्शन काफी चर्चाओं में था. अब मुस्कान मिश्रा का खुद पूरे मामले पर बयान सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Muskan Mishra, Juhi Singh, Samajwadi Party, SP, UP News, UP Politics, मुस्कान मिश्रा, सपा नेता मुक्सान मिश्रा, सपा, यूपी न्यूज
Muskan Mishra
social share
google news

UP News: लखनऊ की समाजवादी पार्टी की नेत्री और सपा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिव मुस्कान मिश्रा को पिछले दिनों पदमुक्त कर दिया गया था. सोशल मीडिया पर मुस्कान मिश्रा लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. मुस्कान के खिलाफ की गई इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. अब खुद मुस्कान मिश्रा का पूरा बयान इस मामले पर सामने आया है.

दरअसल सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मुस्कान अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करते समय हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से मिली थीं. दावा है कि इसी मुलाकात की वजह से मुस्कान को पदमुक्त कर दिया गया है. दरअसल राजू दास ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को लेकर विवादित बयान दिए थे, जिसको लेकर खूब विवाद हुआ था.

इस वीडियो में देखिए मुस्कान मिश्रा ने क्या बताया?

मुस्कान ने साफ कहा कि वह हिंदू-सनातनी हैं. ऐसे में वह अपने धर्म से कभी अलग नहीं होंगी. मुस्कान मिश्रा ने ये भी कहा कि महिला सभा अध्यक्ष जूही सिंह से भी उनकी मुलाकात नहीं हो पा रही है. वह उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं, कॉल कर रही हैं, उनको मैसेज कर रही हैं, मगर जूही सिंह से संपर्क नहीं हो पा रहा है.

यह भी पढ़ें...

'राजू दास के बारे में नहीं थी जानकारी'

मुस्कान ने साफ कहा कि उन्हें राजू दास के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वह उनसे एक संत के तौर पर ही मिली थी. मुस्कान ने कहा कि मैं अपनी सफाई पार्टी को दे चुकी हूं. जब से राम मंदिर बना है, वह पहली बार अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने गई थी. मुस्कान ने ये भी कहा कि राजू दास से मिलने पर ही उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. मुस्कान ने ये भी कहा कि बिना उन्हें बताए और बिना कारण दिए, उन्हें पद मुक्त कर दिया गया है.

बता दें कि मुस्कान मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. वह सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी का प्रचार-प्रसार करती हैं. ऐसे में मुस्कान मिश्रा को लेकर की गई कार्रवाई, फिलहाल चर्चाओं में बनी हुई है.

    follow whatsapp