ये हैं यूट्यूबर मशकूर दादा जिन्होंने संभल CO अनुज चौधरी को चमकाया था पर अब सुनाने लगे अलग ही कहानी
Sambhal CO Anuj Chaudhry News: यूपी के संभल में संभल हिंसा के बाद चर्चा में आए सीओ अनुज चौधरी का इंटरव्यू करने के नाम पर फोन पर कथित रूप से अभद्रता करने वाले यूट्यूबर मशकूर रजा दादा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT

Sambhal CO Anuj Chaudhry News: यूपी के संभल में संभल हिंसा के बाद चर्चा में आए सीओ अनुज चौधरी का इंटरव्यू करने के नाम पर फोन पर कथित रूप से अभद्रता करने वाले यूट्यूबर मशकूर रजा दादा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यूट्यूबर दादा ने सीएम योगी और डीजीपी प्रशांत कुमार का नाम लेकर सीओ से जबरदस्ती इंस्ट्रव्यू करने की कोशिश की, पर सीओ ने दो टूक मना किया. आरोप है कि इसके बाद यूट्यूबर मशकूर रजा, सीओ अनुज चौधरी से अभद्रता पर उतारू हो गया. दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद मशकूर रजा ने कहा कि वह फेमस होने के लिए सीओ का इंटरव्यू करना चाहता था.
ये है मामला
दरअसल, मुरादाबाद जिले के ताहरपुर गांव निवासी यूट्यूबर मशकूर रजा दादा ने सीओ अनुज चौधरी को फोन करके इंटरव्यू मांगा, तो उन्होंने उच्चाधिकारियों के कहे बिना इंटरव्यू देने से दो टूक मना कर दिया. मगर इसके बावजूद भी युवक नहीं माना और फिर इंटरव्यू लेने के लिए सीएम योगी और डीजीपी तक से कहलवाने की बात कहता रहा. लेकिन सीओ ने इंटरव्यू देने से मना कर दिया. सीओ ने फोन करने वाले यूट्यूबर से किसी प्लानिंग के तहत फोन करने की बात कही तो यूट्यूबर पहले सॉरी कहने लगा. लेकिन वह बाद में उत्तेजित हुआ और उसने सीओ से कहा कि 'आपको एक आम आदमी की सुननी पड़ेगी.' इसके बाद यूट्यूबर ने अभद्रता करते हुए कहा कि 'तुम इतने बड़े दादा हो क्या जोकि हर किसी को एक डंडे से हांकोगे और गोली मारोगे.' पुलिस ने सीओ से फोन पर अभद्रता करने वाले यूट्यूबर को गिरफ्तार कर चालान किया है.
यूट्यूबर ने क्या कहा?
गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर मशकूर रजा दादा ने कहा कि 'मैं बीजेपी के विधायक रामवीर सिंह से जुड़ा हुआ हूं. मैं एक यूट्यूब चैनल चलता हूं और किसी भी तरह की कोई वीडियो होता है तो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर डाल देता हूं. मैंने सीओ साहब को कई बार कॉल किया था और सीओ ने कई बार मुझ से मना भी किया था. इसके बाद भी मैं कॉल करता रहा. मैं फेमस होने के लिए सीओ का इंटरव्यू करना चाहता था और उसको अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना चाहता था. मैंने सीओ का इंटरव्यू करके यूट्यूब चैनल पर डालने के लिए प्रयास किया था क्योंकि मैने सीओ साहब के बारे में काफी सुना था और पता लगा था यह काफी फेमस इंसान हैं, तो उनका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डालने से मेरा चैनल सभी जगह पर वायरल हो जाता."
यह भी पढ़ें...
रजा ने आगे कहा, "मैंने सीओ साहब से जो अभद्रता की थी उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. मैंने इंटरव्यू लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी साहब का भी नाम लिया था. उन्होंने इंटरव्यू देने के लिए मना कर दिया था इसलिए मैंने उनसे गलत शब्द बोल दिए थे क्योंकि मुझे लगता था कि बड़े लोगों का नाम लेने से वह इंटरव्यू दे सकते हैं."