लेटेस्ट न्यूज़

बच्चे स्कूल से आए तो मां रंगीता का हाल देख रोने लगे फिर सामने आया पति ब्रजराज यादव का खौफनाक कांड

अमित तिवारी

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लव मैरिज के 10 साल बाद ब्रजराज यादव अपनी पत्नी के लिए हैवान बन गया. इस रिश्ते में जो हुआ, उसकी कहानी अब सभी को चौंका रही है.

ADVERTISEMENT

Etawah, Etawah News, Etawah Police, Etawah Crime News, Etawah Viral News, UP News, UP Viral News, UP Crime News, इटावा, इटावा न्यूज, इटावा पुलिस, इटावा क्राइम न्यूज, इटावा वायरल न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, यूपी क्राइम न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: साल 2016 में औरैया के रहने वाले ब्रजराज यादव और रंगीता ने अपने-अपने परिवार के खिलाफ जाकर एक-दूसरे का हाथ थामा और लव मैरिज की. शादी के बाद ब्रजराज ने औरैया भी छोड़ दिया और वह पत्नी रंगीता को लेकर सैफई आ गया. यहां उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास निजी एंबुलेंस चालक के तौर पर नौकरी मिली. शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे भी हुए. मगर इस लव मैरिज का शादी के 9 से 10 साल बाद अब खौफनाक अंत हुआ है.

मंगलवार के दिन दोनों बच्चे स्कूल गए. जब दोनों मासूम स्कूल से वापस आए तो उन्होंने अपनी मां रंगीता को जमीन पर पड़ा हुआ देखा. बच्चों ने अपनी मां को उठाने की, उन्हें जगाने की कोशिश की. मगर उन दोनों मासूमों को क्या ही पता था कि उनकी मां उन्हें हमेशा के लिए छोड़कर जा चुकी हैं. उन्हें क्या पता था कि उनके ही पिता ने उनसे उनकी मां को हमेशा के लिए छिन लिया है. जब मां नहीं उठी तो दोनों बच्चे रोने लगे. रोने की आवाज से पड़ोसी घर में आए और फिर रंगीता के कत्ल की खबर सामने आई.

यह भी पढ़ें...

खबर को लेकर पहले ये फोटो देखिए

घटना स्थल की जांच करते पुलिसकर्मी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति.

ब्रजराज यादव बन गया पत्नी का कातिल

आरोप है कि पत्नी रंगीता का कत्ल ब्रजराज यादव ने ही किया है. उसने पत्नी का गला दबाकर उसे मार डाला था. इसके बाद वह फरार भी हो गया था. मगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उसे पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया. दरअसल काफी समय से पति-पत्नी के बीच बन नहीं रही थी. दोनों में अक्सर लड़ाई होती थी. ब्रजराज को लगता था कि उसकी पत्नी उसे मारना चाहती है. इसके लिए वह खाने में जहर मिला सकती है. दोनों के बीच एक-दूसरे को लेकर अविश्वास चरम पर था.

ये भी पढ़ें: कपड़े अस्त-व्यस्त, हर तरफ खून ही खून… जलनिगम में काम करने वाली महिला के साथ क्या किया गया?

फिर शनि यादव की हुई एंट्री

पति से तनाव रहने के बाद रंगीता की जिंदगी में शनि यादव की एंट्री हो गई. ब्रजराज यादव को लगने लगा कि उसकी पत्नी के शनि के सात अवैध संबंध हैं. इसी बीच 7 नवंबर के दिन रंगीता अपने घर से लापता हो गई. पति ने गुमशुदगी भी दर्ज करवाई. पुलिस ने रंगीता को दिल्ली से बरामद किया. इसके बाद दोनों के बीच समझौता भी करवाया. मगर रिश्तों में आ चुकी दरार कम नहीं हुई.

दे दी रंगीता को मौत

बीते मंगलवार के दिन रंगीता और ब्रजराज के बीच फिर विवाद हो गया और दोनों लड़ने लगे. इस दौरान ब्रजराज ने रंगीता का गला दबा दिया और उसे मार डाला. हत्या के बाद वो फरार भी हो गया. मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले को लेकर (सीओ सैफई) केपी सिंह ने बताया, आरोपी ब्रजराज को पकड़ लिया गया है. उसे जेल भेज दिया गया है.

    follow whatsapp