राजवीर सिंह यादव के कहने पर गानों में मां दुर्गा के लिए भद्दी बातें करती थी सरोज सरगम, कौन है ये शख्स?
UP News: मिर्जापुर पुलिस को राजवीर सिंह यादव नाम के शख्स की तलाश है. दरअसल मां दुर्गा के लिए अपने गानों में भद्दी-भद्दी बातें करने वाली सरोज सरगम ने पुलिस के सामने राजवीर सिंह यादव को लेकर बड़ा खुलासा किया है और उसने PDA का भी नाम लिया है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: अपने गानों में मां दुर्गा को लेकर बेहद अभद्र टिप्पणी करने वाली मिर्जापुर की बिरहा गायिक सरोज सरगम और उसके पति के खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन ले रही है. पुलिस ने आरोपी गायिका सरोज सरगम और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने इनके द्वारा कब्जाई गई जमीन को भी मुक्त करने का काम किया है. बता दें कि पुलिस पूछताछ में सरोज सरगम ने PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) और राजवीर सिंह यादव नाम के शख्स का भी जिक्र किया है.









