लेटेस्ट न्यूज़

सौरभ-साहिल या कोई तीसरा? पति की हत्यारिन मुस्कान रस्तोगी मेरठ जेल में मिली प्रेग्नेंट, ससुरालवालों ने ये बताया

उस्मान चौधरी

UP News: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड केस में नया मोड़ सामने आया है. मेरठ जेल में बंद सौरभ की हत्यारिन पत्नी मुस्कान रस्तोगी प्रेग्नेंट मिली है. इस खबर ने सौरभ के परिजनों को भी चौंका दिया है. सवाल ये है कि मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा किसका है?

ADVERTISEMENT

Meerut, Meerut News, Meerut Viral News, Muskan Rastogi, muskan rastogi pregnant, muskan rastogi news, saurabh rajput hatyakand, up news, up viral news, up crime, up tak, मुस्कान रस्तोगी, मेरठ, मेरठ न्यूज, मुस्कान प्रेग्नेंट, यूपी तक
UP News
social share

UP News: मेरठ के सौरभ हत्याकांड मामले में हर दिन नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं. अब पति सौरभ की हत्यारिन पत्नी मुस्कान रस्तोगी जेल में प्रेग्नेंट पाई गई है. मुस्कान के प्रेग्नेंसी टेस्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि मुस्कान मां बनने वाली है. अब सवाल ये है कि ये बच्चा किसका है? दरअसल हत्याकांड को अंजाम देने से पहले मुस्कान अपने पति सौरभ राजपूत के साथ भी रह रही थी और सौरभ की हत्या के बाद वह अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ हिमाचल गई थी. वहां उसने शादी की थी और हनीमून भी मनाया था.

यह भी पढ़ें...