नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने Dr एन जॉन कैम बन किया हार्ट ऑपरेशन और 7 को मारा, प्रयागराज में उसके साथ ये हुआ
UP News: नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ डॉक्टर एन जॉन कैम का कांड चर्चाओं में हैं. इनसे खुद को ब्रिटेन का प्रसिद्ध हार्ट डॉक्टर बताया और मध्य प्रदेश के दमोह में कई मरीजों का ऑपरेशन कर दिया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. अब प्रयागराज से इसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT

UP News: मध्य प्रदेश के फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जॉन कैम को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है. पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश पुलिस इसको खोज रही थी. दरअसल इसने खुद को ब्रिटेन का प्रसिद्ध हार्ट विशेषज्ञ डॉक्टर एन जॉन केम बताया और फर्जी दस्तावेजों के दम पर मध्य प्रदेश के दमोह में 7 मरीजों का हार्ट ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के दौरान इन सभी मरीजों की मौत हो गई.
दरअसल मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मिशनरी अस्पताल चलता है. यहां जनवरी-फरवरी के बीच 7 मरीजों की मौत हुई. इन सभी मरीजों का ऑपरेशन ब्रिटेन से आए प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर डॉक्टर एन जॉन केम ने किया था. मगर जब जांच की गई तो डॉ एन जॉन केम की सच्चाई सामने आ गई. दरअसल इसका असली नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव था और इसने डॉक्टरी के फर्जी दस्तावेज बनवा रखे थे. इसने खुद को ब्रिटेन का डॉक्टर बताक दमोह के मिशनरी अस्पताल में नौकरी हासिल की थी.
मध्य प्रदेश लाया जा रहा
हमारे सहयोगी आजतक की खबर के मुताबिक, मध्य प्रदेश पुलिस की टीम ने प्रयागराज पुलिस की मदद से प्रयागराज में छापेमारी की और इस फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया. अभी तक मृतकों की संख्या 7 है. मगर ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है. दरअसल इसने कई हार्ट ऑपरेशन किए हैं. अब मध्य प्रदेश प्रशासन ये पता करने की कोशिश कर रहा है कि इसकी वजह से कितने मरीजों ने अपनी जान गवाई है.
यह भी पढ़ें...
15 लोगों का किया है ऑपरेशन
अभी तक की जांच में सामने आया है कि इस फर्जी डॉक्टर ने 15 लोगों का हार्ट ऑपरेशन किया है, जिसमें से 7 की मौत हुई है. आरोप ये भी है कि इसने साल 2006 में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का भी ऑपरेशन किया था और उनकी भी मौत हो गई थी. फिलहाल मध्य प्रदेश पुलिस ने आरोपी नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ डॉ एन जॉन केम के खिलाफ गबन, जालसाजी समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.