मानवेंद्र ने प्रयागराज में सैयद सालार गाजी की दरगाह पर चढ़ लहराया था भगवा झंडा, अब पुलिस ने उसके साथ क्या किया?
UP News: सैयद सालार गाजी को लेकर विवाद लगातार बना हुआ है. इसी बीच रामनवमी के दिन प्रयागराज में स्थित गाजी मिया की दरगाह पर चढ़कर कुछ लोगों ने भगवा झंडा लहरा दिया था. अब पुलिस ने इस मामले के कर्ताधर्ता मानवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ एक्शन लिया है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: प्रयागराज में रामनवमी के दिन सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच से जुड़े छात्र नेता मानवेंद्र प्रताप सिंह समेत संगठन के कई कार्यकर्ताओं ने दरगाह की छत पर चढ़कर भगवा झंडा लहराया था. इस दौरान जोरदार नारेबाजी की गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मानवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.









