इटावा में 80 साल के प्रधान शंभु वाल्मिकी पर चढ़ बैठा दबंग मनोज यादव, सिर्फ इतनी सी बात पर बुजुर्ग की छीन ली जिंदगी

अमित तिवारी

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक बुजुर्ग ग्राम प्रधान शंभु दयाल वाल्मिकी के साथ जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया.

ADVERTISEMENT

Etawah, Etawah news, Etawah crime news. Etawah crime, up news, up viral news, up crime, इटावा, इटावा न्यूज, इटावा क्राइम, इटावा जुर्म, यूपी न्यूज, यूपी क्राइम, यूपी मर्डर, यूपी वायरल न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ग्राम प्रधान शंभु दयाल वाल्मीकि को दबंग ने इस तरह से धक्का दिया कि उनकी मौत हो गई. मृतक की उम्र 80 साल थी. आरोपी दबंग का नाम मुकेश यादव है. 

बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान शंभु दयाल वाल्मीकि और दबंग मुकेश यादव के बीच बहस हो गई थी. मुकेश ग्राम प्रधान से पंचायत में हुए कार्यों को लेकर बहस करने लगा. इसी दौरान उसने बुजुर्ग ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: देवरिया के धनंजय ने रेशमा से की थी लव मैरिज, लड़की ने 2 ही महीने में ही सास की जान ले ली! ये मामला चौंका देगा

यह भी पढ़ें...

शौचालय की मांग कर रहा था मुकेश यादव

मिली जानकारी के मुताबिक, दबंग मुकेश यादव शौचालय की डिमांड कर रहा था. उसने आते ही ग्राम प्रधान से विवाद करना शुरूर कर दिया. इस दौरान बुजुर्ग ग्राम प्रधान ने कहा कि इस बार उसका शौचालय स्वीकृत करवा दिया जाएगा. 

आरोप है कि इस बात पर भी मनोज यादव नहीं माना और उसने ग्राम प्रधान को जाति सूचक शब्द कहें. अचानक मनोज यादव ने ग्राम प्रधान शंभु दयाल वाल्मीकि को धक्का दे दिया. धक्का काफी तेज था. ऐसे में वह बुरी तरह से नीचे गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने बुजुर्ग ग्राम प्रधान के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: जौनपुर में मुहर्रम के दौरान भीड़ ने भाजपा नेता को मंच से नीचे खींचा! खूब हुआ विवाद, ये थी वजह

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया, ग्राम प्रधान शंभु दयाल को मुकेश ने कहासुनी के दौरान धक्का दे दिया. आरोपी भी गिरफ्त में हैं.

    follow whatsapp